IPL 2024: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के खत्म होते ही अब क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2024) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले सभी की निगाहें मिनी ऑक्शन (Mini Auction) पर टिकी है, जो 19 दिसंबर को दुबाई (Dubai) में होगा है. दरअसल ऑक्शन (Auction) से पहले 10 टीमों ने 89 प्लेयर्स (Player)को रिलीज कर दिया, जिसका लिस्ट (रविवार 26 नवंबर) को जारी किया गया.
हम आपको बता दें की इसी दीन ट्रांसफर विंडो (Transfer window) के तहत आईपीएल (Indian Premier League) (Ipl) इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड भी देखने को मिली, जिसके कारण गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का अपनी टीम से नाता टुट चुका है. आपको बता दें की अब उनकी वापसी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) हो चुकी है.
जानिए क्या होता है, खिलाड़ी ट्रेड?
हम आपको बता दें की जब कोई खिलाड़ी ट्रांसफर विंडो के तहत अपनी टीम को छोड़कर किसी दुसरी फ्रेंचाइजी में चला जाता है, तो उसे ट्रेड कहा जाता हैं. दरअसल यह ट्रेड दो तरीके की होती हैं. पहले ट्रेड में यह डील कैश में यानी खिलाड़ी के बदले फ्रेंचाइजी को पैसे दिए जाते है. दुसरे ट्रेड में दो फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ीयों की अदला-बदली करती है.
जाने कब तक खुला होता है? ट्रांसफर या ट्रेड विंडो
हम आपको बता दें की आईपीएल खत्म होने के एक महीने बाद ही ट्रांसफर या ट्रेड विंडो ओपन हो जाता है, और यह अगले सीजन तक की नीलामी से एक सप्ताह पहले तक खुली होती है. दरअसल यह नीलामी के बाद से द्वारा खुल जाती है जो अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन से एक महीने पहले तक खुली होती है.हम आप को बता दे की इस साल यह ट्रेड विंडो 12 दिसंबर तक रहेगी. इस साल यह नीलामी 19 दिसंबर को दुबाई में की जाएगी.