‘रोहित शर्मा ने गलत फैसला…’ पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान को लेकर कही बड़ी बात

Follow Us

ICCWORLDCUP2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इंडिया(India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia)के बीच अहमबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के पिछले सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची. लेकिन फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी काफी असधारन रही. इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन ही बना पाई.

लगातार 10 मैच जीतने के बाद हर किसी को विश्व कप के फाइनल मुकाबले में रोहित की भारतीय टीम से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई. अब इस पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिएक्शन सामने आया है.

rohit sharma

आखिर क्या कहा सुनील गावस्कर ने?

भारतीय टीम के पुर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित की टीम विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम  में ऑस्ट्रेलिया के ‘गैर-नियमित गेंदबाजों’ पर हमला करने में असफल रही. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रोहित एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. उन्हें फाइनल के दबाव को समझना चाहिए था और एक बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी. हैरानी की बात तो ये है कि वो ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए. जब की उनके ओवर में रोहित ने दो बाउंड्री लगा ली थी लेकिन एक और बाउंड्री के लालच में उन्होंने अपनी वीकेट गंवा दी.

rohit (1)

सुनिल गावस्कर ने कही बड़ी बात

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “मैं जानता हूं कि अगर रोहित के बल्ले से गेंद सही से कनेक्ट होता और छक्का मारा होता तो हम सभी खड़े होकर इसकी सराहना भी करते. भारतीय टीम का स्कोर बहुत ही कम बना भारतीय टीम को कम से कम 260 रनों से ऊपर होना चाहिए था, लेकिन टीम का स्कोर 241 रन ही रह गया.