वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी का बड़ा कदम, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया बैन

Follow Us

Cricket player Ban: भारत (India) में विश्व कप 2023 5 अक्टुवर से शुरु हुआ था, वर्लड कप 2023 के खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC- International Cricket Council ) ने वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें की वेस्टइंडीज का यह पूर्व खिलाड़ी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

वेस्टइंडीज के इस पूर्व बल्लेबाज को अमीरात क्रिकेट बोर्ड में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन में दोषी पाया गया है. इसलिए अब इन्हे क्रिकेट के सभी फॉरमेट से बैन कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खुद यह जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी है। मार्लोन सैमुएल्स (Marlon Samuels) पर यह बैन 11 नवंबर 2023 से शुरु होगा। आईसीसी द्वारा लगाए गए इस बैन के बाद अब वह अगले 6 वर्ष तक किसी भी तरह की क्रिकेट खेल नहीं पाएंगे।

Marlon Samuels

आईसीसी क्यों लगाया बैन?

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर ICC द्वारा ECB कोड के तहत उनपर सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगे थें. सैमुअल्स को इस साल अगस्त में उन्हें चारों आरोपों में दोषी पाया गया है| आईसीसी ने इसपर बड़ा एक्शन लिया है, और उनपर 6 साल का बैन लगाया दिया है. यह बैन 11 नवंबर 2023 से लागु होगा। आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शल ने कहा की 6 साल का बैन नियमों को तोड़ने का इरादा रखने वाले खिलाड़ीयों के लिए एक मिशाल के तौर पर काम करेगा.

मार्लोन सैमुअल्स ने जिताए कई मैच

वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स साल 2016 में भारत में हुए T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी रहें हैं, और वेस्टइंडीज को जीत दिलाई है, सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। नवंबर 2020 में, मार्लोन सैमुएल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 152 विकेट लेते हुए 11,134 रन बनाए हैं.