IND vs AUS: मैच जीताने वाले ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेलेंगे अगला मैच, जानिए उनको ड्राप करने की वजह

Follow Us

IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के पहले दो मैच भारत (India) ने अपने नाम किया था, लेकिन तिसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जीत हांसील की है, जिससे वो इस सीरीज़ को जीतने की अपनी संभावनाओ को बनाए रखा है. इस सीरीज़ का तीसरा मैच गुवाहाटी (Guwahati) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडिम (International Stadium) में खेला गया, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउन्डर (Australia’s All Rounder) ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तुफानी पारी खेली, जो वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ देखने को मिली थी.

दरअसल 28 नवंबर को खेला गया टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया हार के करीब पहुंच चुकी थी, लेकीन फिर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक तुफानी पारी खेली और अपनी टीम को आखरी बॉल पर जीत दिलाई, जिसमें मैक्सवेल ने सिर्फ 48 गेंदों में 104 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौकें और 8 छक्के लागाए.

maxwell (1)

शतकिय पारी, अगला मैच नहीं खेलेंगे मैक्सवेल

हम आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 28 नवंबर को ही यह फैसला कर लिया था. भारत के खिलाफ खेलने वाले 6 खिलाड़ी को आराम देंगें, और उन्हे ऑस्ट्रेलिया बुला लिया जाएगा. दरअसल पिछले करिब दो महीने से ये खिलाड़ी भारत में है, इन खिलाड़ीयों ने पहले वनडे फिर वर्ल्ड कप भी खेला है|  इन 6 खिलाड़ीयों को मिला आराम, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, एडम जैम्पा और शेन एबॉट जाएंगे ऑस्ट्रेलिया.

gaikwad

रुतुराज ने भी लगाए नाबाद शतक

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन का स्कोर बनाया| भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी, भारत ने गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का 134 रन में 5 विकेट गिरा दिया था, फिर ग्लेन मैक्सवेल ने एक तुफानी पारी खेली और भारत की मुंह से जीत छीन लिया.