Dhruv Jurel In Test Team: भारत (India) इस समय इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों (Match) की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है। इसी बीच शुरुआती दो मुकाबलो के लिए भारतीय टीम (Team India) ने ध्रुव जुरेल (Dhurv Jurel) को खिलाया है. दरअसल ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब इस टावर तोड़ विकेटकीपर (Wicketkeeper) बल्लेबाज (Batsman) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह दिया गया है बता दे किस किस जैसे विकेटकीपर की अनुपस्थिति में ध्रुव को जगह दी गई है घर की लोग क्रिकेट मैरिड बॉल से ध्रुव ने एक शानदार प्रदर्शन किया है जिस कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है
dhruv jurel story
ध्रुव सीरियल की उम्र के बाद करे थे उनकी उम्र में आज 22 वर्ष की और यह राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में धमाकेदार देबू पारी में उन्होंने अपनी सुर्खियां बनाई थी अल्लाह किया खिलाड़ी अंडर-19 क्रिकेट से लेकर घरेलू सभी टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहा हैं। आपको बता दे कि वह बेहद ही कम उम्र में या ताई कर लिया था कि वह आगे चलकर एक क्रिकेटर बनेंगे आज उन्होंने अपना मुकाम हासिल कर लिया.
जाने आईपीएल (IPL) में कैसी रही परी
ध्रुव जुरेला ने जब राजस्थान रॉयल्स में डेब्यू किया था तो उन्होंने बैक टु बैक धमाकेदार पारिया खली फिर उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अब क्रिकेट के लिए पागलपन से जुड़े किस्से भी सुनाएं उन्होंने किस में एक इमोशनल कहानी भी बयान की दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए बताया कि उनकी मां ने उनके लिए सोने की चेन बेचकर क्रिकेट किट लाकर दिया था
जुरेला की मां का त्याग
जुरेला ने बताया कि मैं जब 14 साल का था तो मैंने अपने पिता से कश्मीरी वीडियो बैट खेलने के लिए कहा उसे समय या बात 15 सो रुपए से लेकर ₹2000 के बीच का हुआ करता था इतनी बड़ी कीमत होने के बावजूद भी मेरे पिता ने मुझे यह बेड खरीद कर दिया लेकिन जब क्रिकेट किट खरीदने की बात आए थे या काफी महंगा था इसके लिए मैं खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया और उनकी नजर कि जब तक मेरा क्रिकेट किट नहीं ले तो मैं भाग जाऊंगा तब मेरी मां ने भाव खोकर अपने सोने के चैन बेचे और मेरे लिए एक क्रिकेट लाइव मैं बहुत खुश था लेकिन क्या समझने लगा था किया कितना बड़ा त्याग