क्रिकेट (Cricket) को देश (India) ही नहीं पुरी दुनिया में पसंद किया जाता है. इस खेल में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन कई बार ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड बन जाते हैं, जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं और ऐसे ही किस्से क्रिकेट को और ज़्यादा रोमांचक बना देते हैं. हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे और ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.
ये तो हम सब जानते हैं कि अगर गेंदबाज नो बॉल ना फेके तो एक बॉल पर ज्यादा से ज्यादा 6 रन बन सकते हैं. लेकीन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी बल्लेबाज ने एक गेंद पर ही 286 रन बना दिए हों. ये बात सुनकर आप हैरान हो गए ना. हम आपको कोई मनगढ़ंत कहानी नही सुना रहे हैं, बल्कि ये सच है और ऐसा हुआ है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी.
एक गेंद में कैसे बने 286 रन?
हम सब जानते हैं कि क्रिकेट में कोई ऐसा नियम नहीं है, जिसके जरिए कोई बल्लेबाज एक गेंद पर 286 रन बना ले. मगर ऐसा हुआ है. ये बात 15 जनवरी 1894 की है. 1894 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI के बीच बॉनबरी के एक मैदान पर मैच खेला जा रहा था. इस मैच की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने एक जोरदार शॉट मारा और गेंद जाकर एक पेड़ पर अटक गई. बल्लेबाज शॉट मारते ही क्रीज पर रन लेने के लिए दौड़ लगाने लगा. फिल्डर जब तक गेंद को पेड़ से निचे उतारते तब तक बल्लेबाजों ने उस दौरान दौड़-दौड़ कर 286 रन ले लिए. दोनों बल्लेबाजों ने उस दौरान क्रीज पर रन लेते हुए लगभग 6 किलोमीटर की दुरी तय कर ली थी.
पेड़ में कैसे फंसी गेंद?
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जिस मैदान में ये मैच खेला जा रहा था, पेड़ उस मैदान के बीच में था. उस दौरान फील्डिंग टीम ने अंपायर से अपील भी की कि गेंद को खोया हुआ घोषित कर दिया जाए, ताकी बल्लेबाज रन ना बना पाएं. लेकिन अंपायर ने उनकी अपील को ये कहते हुए ठुकरा दिया की गेंद पेड़ पर फंसी हुई है और गेंद साफ दिख भी रही है इसलिए उसे खोया हुआ घोषित नहीं किया जा सकता.