IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के फाइनल में भारत (IND vs AUS Final) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है. इसके साथ ही टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है. फाइनल में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शानदार शतकीय पारी खेली है. हेड और लाबूशेन के बीच 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 1887, 1996, 1999, 2003, 2015 और अब 2023 में वर्ल्ड कप खितब अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया को मिला 241 रनों का लक्ष्य
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 43 ओवरों में इस टारगेट को पूरा कर लिया है. टीम की शुरुआत काफी खराब गई थी, लेकिन मर्नुस लाबूशेन और ट्रेविस हेड के बीच 192 रनों की लंबी साझेदारी हुई. वहीं हेड ने 120 गेंदों में 4 छक्के और 15 चौकों कू मदद से 137 रन बनाकर सिराज के हाथों शिकीर हो गए. जबकि लाबूशेन ने 110 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों ने 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया है. इसके साथ ही टीम आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 7, मिचेल मार्श 15, स्टीव स्मिथ 4 और लाबूशेन 58 और ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए है.
CHAMPIONS! ????
So proud of our INCREDIBLE team! ????????#CWC23 pic.twitter.com/7vq5SpTrwF
— Cricket Australia (@CricketAus) November 19, 2023
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 झटके हैं. इसके अलावा हेजलवुड और कमिंस 2-2 विकेट अपने नाम किए है, जबकि मैक्सवेल और जम्पा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं भारतीय टीम की बात करे तो, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए है.
– POTM in WTC final.
– POTM in WC Semi-Final.
– POTM in WC final.Travis Head, What a monster in big stages. ???????? pic.twitter.com/uiTUiC1EQr
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
टीम इंडिया 240 रनों पर हुई ढेर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई है. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इस दौरान टीम इंडिया ने विस्फोटक शुरुआत की, लेकिन शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. टीम ने 50 ओवरों ने 240 रन ही बना सकी. टीम के लिए रोहित शर्मा 47, गिल 4, विराट 54, अय्यर 4, केएल राहुल 66, जडेजा 9, सूर्यकुमार 18, शमी 6, बुमराह 1, कुलदीप 10 और सिराज ने 9 रन बनाए हैं.