आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप हाल ही में खत्म हुआ और भारतीय टीम बस खिताब से एक कदम दूर रह गई। पूरे टूर्नामेंट में अविजयी रहने के बाद टीम को आखिरी पड़ाव यानी कि फाइनल में आ कर के मुंह की खानी पड़ी। और एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप का खिताब अपने नाम कर गई। और भारतीय क्रिकेट टीम निराश ही रह गई। और साथ ही साथ सभी भारतीय दर्शक जो भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत का 12 साल से इंतजार कर रहे थे, उनको एक फिर से निराशा ही हांथ लगी। और अब इस भारतीय टीम की नजर आने वाले क्रिकेट विश्व कप के संस्करण पर है।
तो आइए जानते हैं कि क्रिकेट विश्व कप के अगले यानी 2027 के संस्करण के बारे में सारी जानकारी।। कि ये कहां खेला जाएगा, कौन सी टीम इसका हिस्सा होगी, और हर वो जानकारी जो आपको जान लेना जरुरी है। आपको बता दें कि 2027 में साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे द्वारा संयुक्त रूप से इस क्रिकेट विश्व कप को होस्ट किया जाएगा। ये विश्व कप का 14वा संस्करण होगा जो कि नवंबर और दिसंबर के महीने मे खेला जाएगा। और नामीबिया मेजबान होने की वजह से इस विश्व कप में वह भी हिस्सा लेगा।
इस विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों के बारे में बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया मेजबान होने की वजह से इसका हिस्सा होंगे। और वहीं आईसीसी रैंकिंग कि शीर्ष आठ टीम भी इसमें खेलेंगी। और बाकी चार टीम को अपनी जगह पक्की करने के लिए क्वालिफिकेशन मैच खेलने होंगे। जिसके बाद शीर्ष चार टीम को विश्व कप में जगह दी जाएगी। हालांकि कुछ कारणों से फिलहाल नामीबिया की हिस्सेदारी पक्की नहीं है। और ये विश्व कप भी सात सात टीमों के दो ग्रुप के प्रारूप में ही खेला जाएगा, जिसके बाद शीर्ष चार टीम सेमी फाइनल में जाएंगी।