Train, Flight, Cruise में से क्या रहेगा सही, जाने Lakshadweep जाने का सबसे आसान तरीका

Follow Us

Lakshadweep Kaise Jaye :  हमारे देश भारत की जितनी तारीफ की जाए वो कम है यहाँ बहुत ही सारी सुविधाओं के साथ ही साथ बहुत सारी ऐसी जगहें भी है. जो बहुत ही सुन्दर और प्रकृति से बिलकुल जुडी हुई है. हमारे देश में कुछ ऐसी जगह है जो समुद्र के बिलकुल नज़दीक है और देखने में बहुत ही खूबसूरत भी है, और तो और हमारे भारत में स्विटरलैंड जैसी भी एक बेहद खूबसूरत जगह है जिसके बारे में तो आप सब ही जानते होंगे। जी हां हम कश्मीर की बात कर रहे है।  आज भारत के ऐसे ही सुन्दर और बेहद खूबसूरत स्थान के बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले है. जी हां इस स्थान पर विदेशी भी घूमने आते है. इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप यहाँ कैसे जा सकते है. और इसके लिए आपको क्या प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी।

हम जिस मशहूर और सुन्दर पर्यटक स्थल की बात कर रहे है वो असल में लक्ष्यद्वीप समूह है. जी हां ये केंद्र शासित प्रदेश काफी समय से लोगो के लिए एक पर्यटक स्थल है. आपको बता दे की लक्ष्यद्वीप समूह कोच्चि के तटीय क्षेत्र से लगभग 220 से 440 किलोमीटर दूर अरब सागर में स्तिथ है.

यह एक प्राकृतिक पर्यटक स्थल है जिस स्थल के चारों ओर समुद्र के बीच और अन्य कई समुद्री प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है यह पर्यटक स्थल जहां विदेशी जोड़ों का भीड़ देखने हो मिलता है । तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि आप Lakshadweep kese jaye ? आप किस मध्यम से Lakshadweep पहुंच सकते हो अथवा इसके लिए क्या करना होगा और कितना खर्च करना होगा।

यह एक बहुत ही अच्छा पर्यटक स्थल है, यहाँ सिर्फ हमारे देश के लोग ही नहीं घूमने जाते है बल्कि इस जगह पे तो दुनिया के कोने कोने से लोग आते है, यहाँ पर अक्सर आप विदेशी जोड़ो को देख पाएंगे। तो चलिए अब हम जानते है की आप Lakshadweep kese jaye? हम आपको ये भी बताएँगे की कौन कौन से तरीको से आप Lakshadweep जा सकते है और वह जाने में आपका कितना खर्चा होने वाला है.

जाने लक्ष्यद्वीप कैसे जाए : Lakshadweep Kaise Jaye (how to reach lakshadweep)

यु तो आप किसी दूसरी जगह घूमने जाने के ट्रेन का या हवाई जहाज़ या फिर सड़क का भी उपयोग करते है. मगर हम आपको बता दे की अगर आप लक्ष्यद्वीप जाने के बारे में सोच रहे है, तो आप यहाँ सड़क मार्ग से बिलकुल भी नहीं पहुंच पाएंगे। क्युकी लक्ष्यद्वीप जाने के बस 2 ही साधन है. या तो आप यहाँ हवाई यात्रा करके जा सकते है या तो फिर आप यहाँ पानी के रास्ते जा सकते है.

ये सुनकर आपको हैरानी ज़रूर हुई होगी। मगर आप लक्ष्यद्वीप सिर्फ इन्ही दो मार्गो से पहुंच सकते है. लेकिन अगर आप लक्ष्यद्वीप घूमने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए सबसे बेहतर हवाई यात्रा रहेगी। जी हां आप लक्ष्यद्वीप हवाई यात्रा के जरिये आसानी से पहुंच जाएंगे।

लक्षद्वीप जाने के लिए लेना होगा परमिट

जी हां दोस्तों आपको लक्ष्यद्वीप जाने के लिए परमिट लेना पड़ता है, हम आपको बता दे की लक्ष्यद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) है. यही वजह है की यहाँ जाने के लिए परमिट लेना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होता है.

कैसे ले लक्षद्वीप के लिए परमिट ( how to take permit for Lakshadweep )

अगर आप ये बात सुन के भी लक्षद्वीप जान चाहते है तो अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की आप ये परमिट कैसे ले सकते है. तो आपको बता दे की आप इस परमिट को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीको से ले सकते है. आपको ऑनलाइन परमिट लेने के लिए Lakshadweep permit की आधिकारिक वेबसाइट पे अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ( https://epermit.utl.gov.in/ )

अगर आप ये परमिट ऑफलाइन लेना चाहते है तो हम आपको बता दे की इसके लिए आपको कोच्चि बंदरगाह Lakshadweep Administration Office जाना होगा यहाँ से आप इस परमिट को ऑफलाइन ले पाएंगे आपको बता दे की इसे  Spot Office के नाम से भी जाना जाता है.

और एक आवश्यक बात यदि आप यह सोच रहे हो की सबसे पहले फ्लाइट टिकट बुक कर ली जाए और उसके बाद परमिट ली जाए तो मैं आपको बता दूं की परमिट मिलने में देरी भी हो सकती है तो इसलिए सबसे पहले पिरमिड ले ले उसके बाद ही आप अपना फ्लाइट टिकट बुक करें।

नोट: अगर आपको ये लग रहा है की सभी तैयारी कर ली जाए फिर आराम से परमिट ले तो ऐसा बिलकुल भी मत करे. सबसे पहले परमिट ले. उसके बाद ही यह जाने के लिए आगे की तैयारी करे. क्युकी जानकारी के लिए आपको बता दे की परमिट मिलने में कभी कभी अधिक समय भी लग जाता है.

Lakshadweep Flight से कैसे जाए?

आपने ऊपर हमारे लेख में पढ़ा की आप सिर्फ दो ही मार्गो से लक्षद्वीप पहुंच सकते है. जिसमे हमने आपको सबसे बेहतर हवाई यात्रा बताई है. अब आपके दिमाग में भी ये सवाल उठ रहा होगा की आप कैसे हवाई यात्रा करके लक्षद्वीप पहुंच सकते है. तो इसके लिए नीचे हम आपको सटीक जानकारी दे रहे है.

  • सबसे पहले तो आप जहा भी रहते है आपको वहा से केरल के कोच्चि तक आना होगा। यहाँ आप ट्रेन, बस, सड़क या हवाई जहाज़ से पहुंच सकते है।
  • जब आप कोच्चि पहुंच जाएंगे तो अब आपको Lakshadweep जाने के Flight लेनी होगी ये Flight आप आसानी से Agatti airport से ले सकते है ।
  • जब आप लक्ष्यद्वीप के Agatti airport पहुंच जायेंगे इसके बाद आप Lakshadweep के दूसरे किसी भी द्वीप पर आसानी से जा सकते है.

Flight के द्वारा आप बहुत ही आसानी और तेज़ी से अपना ये सफर पूरा कर के Lakshadweep तक पहुंच जायेंगे।

ज़रूरी सूचना – एक बात का ज़रूर ध्यान रखे Lakshadweep जाने के लिए पहले से ही Flight ticket न बुक कर ले. पहले परमिट के लिए अप्लाई कर दे. जैसे ही आपको आपका परमिट मिल जाए उसके बाद ही Flight ticket बुक करे.

हमने आपको लेख में ऊपर भी जानकारी दी है की Lakshadweep आप सिर्फ दो ही मार्गो से पहुंच सकते है इसके लिए या तो आपको Flight लेनी पड़ती है या तो आप पानी के रास्ते यहाँ तक पहुंच सकते है।

पानी के रास्ते Lakshadweep kese jaye

अगर आप Lakshadweep पानी के जहाज़ ( Cruise ) से जाने की सोच रहे है तो ये सफर आपके लिए बहुत ही मज़ेदार होने वाला है. आपको बता दे की आपको इस सफर में लगभग 15 से 18 घंटे का समय लगेगा मगर ये सफर आपके जीवन का एक यादगार पल बन जायेगा क्युकी जब आप पानी के रास्ते Lakshadweep जाएंगे तो आप प्राकृतिक नज़ारे भी देख पाएंगे।

कहा से मिलेगा Lakshadweep जाने के लिए पानी का जहाज़

अगर आप Lakshadweep जाने के लिए पानी के जहाज़ Cruise का उपयोग करने वाले है तो आपको बता दे इसके लिए भी आपको सबसे पहले केरल के कोच्चि शहर में आना होगा उसके बाद आपको यहाँ से Lakshadweep जाने के लिए बहुत सारे Cruise मिल जाएंगे।

नोट : – आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप ऐसा सोच रहे है की पानी के रास्ते Lakshadweep जाने के लिए आपको कोई परमिट नहीं लेना होगा तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है, जी हां आपको Lakshadweep पानी के रास्ते से भी पहुंचने के लिए परमिट की ज़रूरत होगी।

Train Se Lakshadweep Kaise Jaye?

आपको हम बताना चाहेंगे की आप Lakshadweep ट्रेन के रास्ते से नहीं पहुंच सकते है, जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की आप Lakshadweep सिर्फ हवाई यात्रा करके या फिर पानी की यात्रा करके ही Lakshadweep पहुंच सकते है. ट्रेन से Lakshadweep पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने शहर से कोच्चि शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन Ernakulam Junction का टिकट खरीदना होगा। यहाँ पहुंचने के बाद आपको आप या तो हवाई अड्डे से हवाई यात्रा करके Lakshadweep पहुंच सकते है या फिर आपको कोच्चि बंदरगाह से नाव लेकर Lakshadweep तक जाना होगा।

Lakshadweep में खाने पीने की सुविधा

अब आप के दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की Lakshadweep में खाने के लिए क्या क्या मिलता है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहाँ बहुत सारे होटल है जहा पे आपको Veg और Non Veg (शाकाहारी और मांसाहारी ) दोनों ही प्रकार का खाना मिल जायेगा। अगर हम यहाँ पे खाये जाने वाली चीज़ो के बारे में बात करे तो आपको बता दे की यहाँ सबसे ज्यादा sea food खाया जाता है. तो अगर भी Non Veg खाते है तो यहाँ का sea food try कर सकते है.

Lakshadweep में घूमने के स्थान

अगर घूमने की बात करे तो Lakshadweep में ऐसे तो घूमने की बहुत सारी जगहे है, क्युकी यहाँ पे 36 अन्य दीपों का एक समूह है. मगर हम आपको यहाँ पे कुछ ऐसी जगहों के नाम बताने वाले है जहा पे आप जा कर बहुत ही ज्यादा खुश हो जायेंगे।

Kadmat Island lakshadweep

अगर आपको लगता है की भारत में भी क्या Scuba Diving की जा सकती है? तो इसका जवाब आपको Kadmat Island पे मिलेगा जी हां यहाँ पे आपको Scuba Diving की भी सुविधा मिल जाएगी। Kadmat Island एक बहुत ही सुन्दर और बड़ा Island है यहाँ पे आपको बहुत ही साफ़ पानी देखने को मिलेगा। इस Island पे आकर Scuba Diving करके आप अपने इस सफर को और भी यादगार बना सकते है।

Kalpeni Island lakshadweep

अगर आप Lakshadweep घूमने गए और Kalpeni Island नहीं घूमे तो समझ लीजे आपकी ट्रिप अधूरी रह गयी. जी हां Kalpeni Island बहुत ही सुन्दर और पसंद कि जाने वाली जगह है. यहाँ पे आप अपने परिवार के साथ आ कर अपनी इस ट्रिप का आनंद उठा सकते है. आपकी ट्रिप को और यादगार बनाने के लिए यहाँ पे बहुत सारी Water Activities भी करने को है. सबसे ज्यादा मज़ा तो आपको आइलैंड के बीचो बीच बैठकर नारियल पानी पीने में आएगा।

Minicoy Island lakshadweep

आपको Minicoy Island पर बहुत ही खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। इस Island का भी पानी बहुत ही साफ़ है, इसके अलावा आपकी ट्रिप को और भी यादगार बनाने के लिए यहाँ भी कई सारी Water Activities करने को है. जिनका आनंद उठा कर आप अपनी ट्रिप को और भी यादगार बना सकते है. तो अगर आप Lakshadweep घूमने जा रहे है तो इस आइलैंड पर जाना बिलकुल भी न भूले।

Minicoy Island जब आप पूरी तरह से घूम लेंगे तो आप यहाँ पर बने लाइट हाउस में भी जा सकते है. यहाँ का लाइट हाउस बहुत से लोग देखने आते है. इस जगह जा कर आप Lakshadweep को ऊपर से देख पाएंगे, कहा जाता है की ये नज़ारा देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है.

Note :- ऊपर दिए गए तीनो आइलैंड बहुत ही मशहूर है और लोग इन जगहों को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। मगर इसके आलावा आप अन्य स्थानों जैसे Agatti Island, Kilthan Island, Pitti Island भी Lakshadweep के लोकप्रिय द्वीपों पर भी आप जा सकते है।

Lakshadweep जाने का बजट: Lakshadweep Kaise Jaye

अब आपको ये तो पता चल ही गया है की आप Lakshadweep Kaise Jaye मगर अब आपके दिमाग में ये सवाल उठ रहा होगा कि यहाँ जाने के लिए आपको कितना खर्च करना होगा। तो आपको बता दे की, एक अनुमान के अनुसार अगर आप Lakshadweep में में 4 राते और 5 दिन बिताते है तो इसमें आपके लगभग 50 हज़ार से 1.50 लाख रुपए तक खर्च हो जायेंगे। ये खर्च कम या इससे अधिक भी हो सकते है. ये पूरे खर्च आपके लाइफ स्टाइल पे निर्भर करते है.

यदि आप चाहे तो लक्षद्वीप घूमने के लिए ट्रैवल एजेंसी का भी सहारा ले सकते हैं अगर बात करें ट्रैवल एजेंसी के द्वारा कुल खर्च का तो एक अनुमान के आधार पर कई ट्रेवल कंपनिया 30 हज़ार से 1 लाख रुपए तक के पैकेज में आपको Lakshadweep अच्छे घूमने में मदद करती हैं। यदि आप इस करने की सोच रहे हो तो इसके लिए आप कोच्चि या अपने नजदीकी ट्रेवल एजेंट से संपर्क करना होगा ।

इसके अलावा भी आप Lakshadweep घूमने के लिए एक और तरीका अपना सकते है. आप Lakshadweep घूमने के लिए किसी ट्रेवल एजेंसी की मदद ले सकते है क्युकी इस समय ऐसी बहुत सी ट्रेवल एजेंसी है जो आपको मात्र 30 हज़ार से 1 लाख रुपए तक में ही Lakshadweep घुमा देंगी। अगर आप ऐसे Lakshadweep घूमने के लिए सोच रहे है तो आप अपनी किसी नज़दीकी या फिर कोच्चि की किसी ट्रेवल एजेंसी से संपर्क कर सकते है.

निष्कर्ष – हम आशा करते है की आपको हमारे लेख की मदद से Lakshadweep Kaise Jaye इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, तो अगर आपका कोई मित्र या रिश्तेदार भी जानना चाहते है की Lakshadweep Kaise Jaye तो आप उनके साथ हमारे इस लेख को शेयर कर सकते है। ऐसी ही खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिये।