भारत (India) मे भले ही शेयर बाज़ार (Stock Market) को जोखिम भरा कारोबार (Business) कहा जाता है लेकिन फिर भी काफी सारे लोग इसमे अपने पैसे (Money) निवेश (Invest) किया करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत मे करीब करीब हर लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं।
हालाँकि कुछ शेयर ऐसे निकाल क्जाते है जो इन्वेस्टर को माला माल कर देते है और काफी ज्यादा अच्छे रिटर्न देकर जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काफी सारे ऐसे उधाराण देखे गए और आज हम भी कुछ ऐसे ही शेयर के बारे में बात करने जा रहे है जिसने काफी अच्छा रिटर्न दिया है।
इस शेयर ने दिए कमाल के रिटर्न :
हम एक मल्टीबैगर स्टॉक यानी की सूरज प्रोडक्ट के शेयर के बारे में बात कर रहे है। इस स्टॉक ने मात्र एक ही साल में 1 लाख का 55 लाख में रिटर्न दिया है। ये स्टॉक कई लौर्ज कैप और स्माल कैप शेयर है। इस शेयर के इन्वेस्टर को काफी अच्छे रिटर्न देखने को मिले है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले 4 सालो में इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 5400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए है। इस समय इ दौरान कंपनी के शेयर का भाव 8 रूपए से उछल कर 444.4 हो गया है। इन 4 सालो के रिटर्न को देखा जा तो किसी ने अगर इस स्टॉक में 1 लाख रूपए इन्वेस्ट किए होते तो और उसे अभी तक होल्ड किया होता तो वो 1 लाख रूपए बढ़ कर 55 लाख रूपए हो गए होते।
धैर्य रखना जरुरी :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपको शेयर बजार में काफी ज्यादा धैर्य रखने की काफी ज्यादा जरूरत है। आपको इन्वेस्ट करने के बाद काफी धैर्य रखने की काफी जरुरत है आपको अपने इन्वेस्ट किये हुए पैसे लम्बे समय के लिए रखने चाहिए।