भारत (India) की एक महिला ने सभी को अपने कामयाबी (Success) से चौका दिया है जहा उनकी कहा इ कमाल की है और उन्होंने काफी लोगो को इन्स्पैयर भी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने ट्रेक्टर (Tractor) बनाने में पुरे विश्व में तीसरा मुकाम हासिल किया था जहाँ उनका रेवेनुए करीब करीब 10,000 करोड़ से ज्यादा है।
ये कहानी किसी और की न बल्कि मलिका श्रीनिवासन (Mallika Srinivasan) की है जोकि भारत के जाने माने वेंनु श्रीनिवासन (Venu Srinivasan) की पत्नी है। उन्होंने अपने जीवन में काफी मुकाम हासिल किये है वही वो अभी खबरों के अनुसार मलिका ने स्विगी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पड़ से इस्तीफा दे दिया है।
कैसा रहा शुरूआती जीवन :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनना जन्म 1959 में हुआ था जहाँ उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से ही अपनी पढ़ाई की थी वही उसके बाद वो एमबीए के लिए वो अमेरिका चली गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे मलिका ने फॅमिली बिसनेस को 1986 में ज्वाइन कर लिया था।
64 वर्षीय मलिका को ट्रेक्टर की रानी भी कहा जाता है जहाँ उन्होंने काफी सारा काम किया है और उनका ध्यान टेक्नोलॉजी पर काफी ज्यादा होता है। उन्हें पद्मश्री का भी अवार्ड मिला है जहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने उस कम्पनी के रेवेनुए को 10000 के पार भेजा और उस कंपनी को टॉप 3 मैन्युफैक्चरर बनाया था।
काफी कम्पनी को है संभाला :
इसके अलावा उनके बारे में और भी बात की जाए तो मलिका श्रीनिवासन एजीसीओं, टाटा स्टील और टाटा ग्लोबल बेव्रगेस के भी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के हिस्सा है। अभी स्विगी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का पड़ ह=उन्होंने छोड़ा है लेकिन वो अभी भी आईआईटी चेन्नई और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बिसनेस के भी वो डायरेक्टर है। वो एक कमाल के महिला है जहाँ उनकी कहानी और उनकी लगन काफी लोगो को मोटीवेट करती है।