टेलीग्राम के CEO पावेल डियूरोप फ्रांस में किया गया गिरफ्तार अजरबेजान की कर रहे थे सफर.

Follow Us

टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफार्म App के संस्थापक और CEO पावेल डियूरोप को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बाहर गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है और मिली जानकारी के अनुसार रूस यूक्रेन तथा सोवियत संघ जैसे गणराज्य में टेलीग्राम काफी प्रभावशाली माना जाता है इसका लक्ष्य अगले साल एक अरब यूजर तक पहुंचना सुनिश्चित किया गया है

जबकि दुबई में इसकी स्थापना रूसी मूल के दूरों ने की थी और इतना ही नहीं उन्होंने 2014 में अपने VK के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्षी नेताओं को ब्लॉक करने के सरकारी आदेश को नहीं मानने से इस घटना के बाद उन्होंने रोज को भी छोड़ दिया था और अपने इस प्लेटफार्म को उन्होंने बाद में बेच दिया था

TF1 टीवी और BFM TV के आधार पर मिली जानकारी से पता चलता है की पागल ड्यूरो अपने निजी लाइट स से यात्रा कर रहे थे और उन्होंने पहले फ्रांस में गिरफ्तारी वारंट दिया गया था इसके पक्ष जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित की परंतु पुलिस का यह मानना है कि यही कारण है कि मैसेजिंग एप पर आपराधिक गतिविधि बढ़ गए हैं और टेलीग्राम की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

इतना ही नहीं दोस्तों रूस द्वारा 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद टेलीग्राम पर भी युद्ध की राजनीति के बारे में दोनों पक्षों से अनफिल्टेड और कभी-कभी ग्राफिक और साथ ही भ्रामक कंटेंट जैसे मुख्य स्रोत बन गया है और यहां तक ही नहीं टेलीग्राम एक ऐसी स्रोत बन गई है जहां पर अपराधिक कांड और वॉल्यूम्स प्रकार की सारी जानकारी एक दूसरे के साथ साझा किया जाता है

और जिस पर टेलीग्राम यूजर के टेलीग्राम ऑनर्स इनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले रहे हैं साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति गुलाटी मार जलांस की और उनके अधिकारियों के लिए संचार का पसंदीदा साधन भी बन गया है इसके साथ ही क्रिमिनल और उसे सरकार भी अपने समाचारों को प्रसारित करने के लिए इसी टेलीग्राम चेंजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं

TF1 के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पता चलता है कि ड्यूरो अज़रबैजान से यात्रा कर रहे थे उसे लगभग स्थानीय समय के आधार पर रात के करीब 8:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पावेल दियोरोव की कुल संपत्ति

फॉक्स की मुताबिक मिलि जानकारी के अनुसार पावेल के पास 15.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है कुछ सरकारों ने उन पर यह दबाव बनाने की भी कोशिश की थी कि टेलीग्राम के और इतना ही नहीं टेलीग्राम के पास अभी कुल 90 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हो गए हैं.