भारत (India) मे मोबाइल (Mobile Phone) का चलन काफी ज्यादा है जहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी लोग हर दिन काफी ज्यादा समय अपने फ़ोन पर बिताते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया और इंटरनेट के अलावा भी काफी सारे लोग कॉल पर काफी ज्यादा समय बिताया करते है।
इसी बीच अभी एक नया फीचर लाया जा रहा है जिसके जरिये आप आब कॉल आते वक्त नंबर के साथ साथ उनका नाम भी स्क्रीन पर देख सकते है। ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) अभी एक नई सुविधा ला रही है जिसका नाम सिनाईप (CNAP) नामक सुविधा लाई गई है।
अनचाही कॉल से मिलेगी छूटकारा :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सुविधा के बाद से आपको ण चाही कॉल से छुटकारा मिल जाएगा। सीएनएपी के बारे में बात की जाए तो इसका फुल फॉर्म कालिंग नेम प्रेजेंटेशन है। हालांकि ये सुविधा कस्टमर के रिक्वेस्ट पर ही टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा दी जाएंगी।
जब आप नया मोबाइल कनेक्शन लेते है तो उस टाइम आप जो फॉर्म भरते है जिसका नाम होता है कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म उसमे भरी गई जानकारी और आईडी से ही आपका सीएनएपी का काम होगा और वही जानकारी का इस्तेमाल किया जाएगा।
नवंबर 2022 में ट्राई ने मांगा सुझाब
अभी भी काफी सारे ऐसी एप्पलीकेशन है जो कॉल।करने वाला नाम या वो स्पैम नंबर ये बताते है। हालांकि ये इतने सही और विश्वास लायक नही है क्यूंकि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लोगो के द्वारा जानकारी जो।इक्कठा होती है वो ही इन एप्पलीकेशन के द्वारा इस्तेमाल की जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रजिस्ट्रेशन नाम पर ये सुविधा काम करेगी। कुछ जगहों पर फ़ोन में आपका नाम खुद रजिस्टर हो जाता है वही कुछ जगह आपको खुद से नाम रजिस्टर करना पड़ता है। इन्ही जानकारियों के आधार पर जब आप किसी को कॉल करेंगे तो उनके स्क्रीन पर आपका नाम आ जाएगा।