फ्री में हर महीने 300 यूनिट बिजली! चुनाव से पहले मोदी सरकार की नई स्कीम, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Follow Us

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: भारत सरकार (Government Of India) ने साल 2024 में बजट पेश किया इस बजट में कई योजनाओं को रखा गया है। दरअसल इस बजट में एक नई योजना को लॉन्च किया गया है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री के नाम से जुड़ा हुआ है। दरअसल इसका नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme) रखा गया है. आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत पूरे देश में लगभग एक करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने कि सौगात दी जाएगी जिसको लगवा कर आप हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त (Electricity) पा सकते हैं।

हालांकि इस योजना के तहत माध्यम से गरीब और मध्य वर्ग परिवारों को काफी राहत मिल सकती है. अगर आप अपने घरों के छत पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के तहत सोलर पैनल लगवाते हैं। तो आपको हर महीने 300 यूनिट तक के बिजली मुफ्त दी जाएगी जिससे आप एक भारी भरकम बिल भुगतान से छुटकारा पा सकते हैं।

solar

आपको बता दें कि इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को ट्विटर (एक्स) के अपने अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने में लिखा कि सतत विकास और जनकल्याण के लिए हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत कर रहे हैं। इस योजना में पीएम मोदी ने बताया कि लगभग 75000 करोड़ रुपए का निवेश होगा जिससे पूरे देश में करीब एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली मिलेगी

हालांकि पीएम ने ये भी साफ कहा है, कि इस परियोजना का प्रचार प्रसार सरकार डाक कर्मियों के द्वारा करावेगी जो की घर-घर जाकर सरकार की इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और उससे जुड़े सभी प्रकार के लाभ पात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया को समझाएंगे।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme)

आपको बता दें कि पीएम मोदी की ओर से चलाई गई इस योजना में आपको निम्न प्रकार के दस्तावेज की अवश्यकता पड़ेगी।

  1. उपभोगता का मोबाइल नंबर
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. बिजली वितरण कंपनी का नाम
  5. ग्राहक का खाता नंबर
  6. आवेदक के घर के सोलर रुफटॉप की तस्वीर
  7. बिजली बिल की तस्वीर इत्यादी