Nokia की कहानी हुई खत्म, बंद होने जा रही है कंपनी! अब इस नाम से मिलेगा स्मार्टफोन

Follow Us

अभी मार्केट में काफी सारे मोबाइल (Mobile Phone) की कंपनी है और इसी कारण सभी ग्राहक के पास काफी विकल्प है। हालांकि आज से 10-15 पहले की बात करी जाए तो सिर्फ Nokia का ही नाम निकल कर आता था।

हालांकि अभी उन मोबाइल का चलन अब चला गया है जहां उनके फ़ोन अब बिल्कुल भी नही दिखते है और अभी सामने निकल कर आ रही है जहां अब नोकिया का फोन अब पूरे तरीके से बंद हो जाएगा और मार्किट में आपको नोकिया के फ़ोन नही दिखेंगे।

एचएमडी ने करी बड़ी घोषणा

एचएमडी ने अभी नोकिया में काफी शेयर खरीद लिए है और वो ज्यादा अधिकार हो चुके है और इसी कारण उन्होंने अभी घोषणा की है कि अब वो स्मार्टफोन नही बनाएंगे जिस कारण इस खबर के आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी ने नोकिया के ऊपर फुल स्टॉप लगा दिया है और उन्होंने उनकी वेबसाइट का नाम भी बदल कर एचएमडी के नाम कर कर लिया है जिस से नोकिया का नामो-निशान नही पता चल रहा है और इसी कारण सभी लोग परेशान है।