भारत (India) के लोगों के लिए कुछ भी करना नामुमकीन नही है। दरअसल भारतीयों के शब्दकोश में नामुमकिन जैसा कोई शब्द ही नही है। हम आपको इस लिए ये बात बता रहे है, की दरअसल जून 2023 में ओपनएआई के फाउंडर सैम ऑलटमैन ने भारत का दौरा किया था। उस दौरन सैम ऑलटमैन ने एक बात कहीं थी. भारत जैसा देश कभी भी चैटजीपीटी जैसा एआई नही बना सकता है। ये भारत के लिए नामुमकिन है। लेकिन हमने आपको पहले ही बताया की भारतीयों के लिए कुछ भी नामुमकिन नही है।
दरअसल एशिया (Asia) के सबसे पहले और दुनिया के 10वे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सैम ऑलटमैन (Sam Altman) का मुहं तोड़ जवाब दिया है। दरअसल अब मुकेश अंबानी अब एआई के दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जिस कारण पुरी दुनिया की कंपनी सावधान (Alert) हो गई है। आपको बता दें कि अंबानी की कंपनी रिलायंस (Reliance Company) जल्द ही अपना एआई (AI) अवतार लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि इसके लॉन्च के बाद चैटजीपीटी जैसे एआई की छुट्टी हो जाएगी। दरअसल रिलायंस ने इसका नाम ‘हनुमान’ (Ai Hanooman) रखा है।
मुकेश अंबानी ने किया मुमकिन
आपको बता दें कि भारत के सबसे अमिर व्याक्ती मुकेश अंबानी ने अपना कदम एआई की ओर बढ़ाया है जिसके बाद से ही दुनिया भर की एआई कंपनीया सावधान हो गई है। दरअसल अंबानी की कंपनी रिलायंस ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल को लॉन्च करने की सारी तैयारीया कर ली है। बता दें कि इस साल मार्च 2024 तक मुकेश अंबानी का एआई अवतार हनुमान को लॉन्च कर दिया जाएगा। दरअसल ये भी भारत चैटबॉट जैसा ही होगा।
जानें कैसे बनाया
दरअसल भारत के इस एआई मॉडल को बनाने के लिए रिलायंस ग्रुप ने 8 यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर काम किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसे ‘भारत GPT ग्रुप’ का नाम दिया गया है। साथ ही ये एआई लगभग 11 भाषाओ पर काम करेगा।