मोबाइल बनेगा चलता फिरता टीवी, बिना सीम और इन्टरनेट के चलेगा वीडीयों जानें कैसे

Follow Us

Direct-To-Mobile: भारत (India) में बहुत जल्द एक ऐसी तकनीक आ रही है जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स (Mobile user) अब बिना किसी सिम कार्ड (sim card) या इंटरनेट (Internet) के वीडियो स्ट्रीम (Video stream) कर सकेंगे।इस तकनीक का ट्रायल (Trail) बहुत जल्द ही देश की 19 शहरों (City) में शुरू हो जाएगा। इस तकनीक का नाम ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल’ (सीधे मोबाईल तक) है। जैसा कि आपको पता है।

मोबाइल (Mobile) पर वीडियो स्ट्रीम, फिल्म या फिर टीवी (Tv) देखने के लिए सिम कार्ड और इंटरनेट दोनों की जरूरत पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत में एक ऐसी तकनीक आ रही है। जिसकी मदद से हम मोबाइल पर वीडियो स्ट्रीम के साथ-साथ फिल्म और टीवी भी देख सकेंगे और यह सब होगा D2M (डायरेक्ट-टू-मोबाइल) तकनीक से बहुत जल्द मोबाइल पर प्रसारण देख सकेंगें

mobile

जानें कितने शहरों में होग परिक्षण

देशभर में सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने प्रसारण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M ) टेक्नोलॉजी का परीक्षण देश के 19 शहरों में किया जाएगा। और उन्होंने कहा है कि इस उभरती  प्रौद्योगिकी के लिए 470 से 582 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आरक्षित करने के लिए सरकार से या अपील की जाएगी। अपूर्व चंद्रा ने कहा वीडियो ट्रैफिक का 25 से 30% D2M में स्थानांतरित करने से 5G नेटवर्क की ट्रैफिक कम हो जाएगा और देश में डिजिटल तौर पर तेजी से बदलाव होगा।

जानें कितने करोड़ घरों तक पहुंचा

D2M तकनीक का पिछले ही साल प्रशिक्षण परियोजना बेंगलुरु और नोएडा में चलाई गई थी। चंद्र ने कहा D2M तकनीक से देश के 8 से 9 करोड लोगों के घरों तक टीवी पहुंचाई जा सकती है अभी देश के 28 करोड़ घरों में से केवल 19 करोड़ घरों में ही टेलीविजन सेट है। उन्होंने कहा है देश में 80 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं और उन तक 70% सामग्री वीडियो के रूप में पहुंचती है। पिछले साल D2M प्रौद्योगिकी का परीक्षण बेंगलुरु, कर्तव्य पथ और नोएडा में हुआ था। अपूर्व चंद्रा ने कहा वीडियो की ज्यादा चलने के कारण मोबाइल नेटवर्क के ट्रैफिक में जाम हो जाता है जिससे वीडियो रुक-रुक कर चलने लगता है। कानपुर की आईआईटी द्वारा विकसित D2M प्रसारण तकनीक की मदद से डेटा सिग्नल सीधे मोबाइल तक पहुंचेगा जिसकी बाद वीडियो स्ट्रीम और टीवी बिना किसी सिम कार्ड और इंटरनेट के चला सकेगें।