भारत से पंगा लेना पड़ गया भारी, खतरे में मुइज़्जु की कुर्सी, मालदीप को मिल सकता है नया प्रेसिडेंट

Follow Us

मालदीप (Maldives) अभी कुक समय पहले ट्रेन्ड में था जहां भारत (India) और मालदीप के रिश्ते भी अच्छे नही थे जहां दोनों ही देशो के बीच तनाव देखा जा सकता था और सभी लोगो को इस मामले में अपना ध्यान देना पड़ा था जिस कारण ये बात चर्चा का कारण बनी हुई थी।

इसी बीच अभी एक बड़ी खबर सामने निकल कवर आ रही है जहन मालदीव के प्रेसिडेंट के ऊपर खतरा मंडरा रहा है और उनके ऊपर विरोधी पर्टी मिलकर महावियोग लगाने का सोच रही है जिस कारण अभी वहां पर एक बड़ा बदलाब आ सकता है।

ये होगा बदलाब

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजुजु (Mohamed Muizzu) के लिए खुद का पद बचाना भी मुश्किल हो गया हैं। पार्लियामेंट में मौजूद विपक्षी पर्टी उनके ऊपर ये माहै वियोग लगाना का सोच रही है और ये भी दावा किया गया है कि विपक्षी पार्टियों ने इसके बारे में चर्चा की है।

विपक्षी दल के नेता ने कहा “एमडीपी ने डेमोक्रेट के साथ साझेदारी में महाभियोग प्रस्ताव के लिए पर्याप्त संख्या में दस्तखत करा लिए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी इसे जमा नहीं किया है। इसी कारण सभी लोग इस मामले का बड़ा अंदेशा लगा के रखे हुए है।

संसद में हुई थी मारपीट :

अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जहां मालदीप के पार्लियामेंट में सारे लोग आपस मे ही मारपीट पर उतर आए थे और ये सीन काफी ज्यादा खराब था ऑड इस कारण इसका वीडियो दुनिया भर में वायरल हुआ था और लोगो ने इस बात की आलोचना भी की थी।