भारतीय रेलवे (Indian Railways) काफी तेजी से अधुनिकता की ओड़ बढ़ रही हूं जहां भारतीय रेलवे अपने मेल ट्रैन को भी अपग्रेड करने वाली है जहां वंदे भारत ट्रैन (Vande Bharat Express) के तरह इन मेल ट्रेन्स के कोच बनाए जाने वाले है जोकि एक काफी बड़ा बदलाव होने वाला है। इसके अलावा ये गाड़िया 160 किलोमीटर प्रती घण्टे की रफ्तार से चलेंगी। आगे आइए इस अपडेट के बारे में विशेष में जानते है :
1. बढ़ती हुई स्पीड :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब मेल ट्रैन की कोच अपग्रेड करने के बाद उसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घण्टे हो जाएगी जहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले इन ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घण्टे की थी।
2. वंदे भारत कोच के प्रति बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले आईसीएफ के द्वारा कोच बनाई जाती थी और इसी कारण उसमे काफी लोहा और काफी भारी चीजो का इस्तेमाल होता था और इसी कारण गाड़ी की भी गति कम ही जाती है। अब इसके लिए हल्के मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
3. नए सुरक्षा कदम
इन नए ट्रैन में सुरक्षा के ऊपर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है जहां इन ट्रेनों में खुद से बंद और खुलने वाले दरवाज़े है जैसे की मेट्रो में होते है और इसी कारण ये काफी सुरक्षा प्रोवाइड कराता है। ये ट्रेन के दरवाजे खुद खुल जाएंगे और खुद ही बंद हो जाएंगे जब स्टेटशन आएगा।
4. नए मैनुफैक्चरिंग सेटअप
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत मे अब काफी जगह नए मैनुफैक्चरिंग सेटअप लगाए जा रहे है और वहां पर हल्के कोच बनाए जाएंगे और इसी कारण और गति काफी ज्यादा तेज होने वाली है और लोगो को काफी फायदा होगा। इन ट्रेन के आने से सभी को काफी ज्यादा फायदा होगा और लोगो को इधर से उधर जाने में काफी ज्यादा आसानी होगा और लोग काफी ज्यादा जल्दी से अपनी यात्रा कर लेंगे।