भारतीय सरकार रेलवे (Indian Railways) में काफी ज्यादा निवेश (Invest) कर रही है और पिछले कुक समय से रेलवे में काफी ज्यादा सुधार हुआ है और अब ग्राहकों के लोए भी सुविधा काफी ज्यादा अच्छी हो गयी है जहां नए नए ट्रैन आए है और उनकी स्पीड भी कमाल की है।
भारतीय सरकार लगातार रेलवे में इन्वेस्ट कर रही है और आने वाले टाइम में भारतीय रेलवे और भी बेहतर होते हुए नज़र आ सकती हैं। खबरों के अनुसार भारतीय सरकार बजट में रेलवे के लिए काफी पाई निकालने वाली है और इसके बारे में अभी चर्चा हो रही है।
इतना इन्वेस्ट करेगी केंद्र सरकार :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नई खबर के अनुसार केंद्र सरकार ट्रेनों को सेमी हाई स्पीड लार चलाने के लिए 3.2 लाख रुपए का बजट मुहैया करा सकती है। इन पैसों का इस्तेमाल स्लीपर बंदे भारत ट्रैन बनाने में, अमृत भारी ट्रैन का निर्माण और भी नाइ चीजो पर इन्वेस्ट किया जाएगा।
मार्च तक स्लीपर बंदे भारत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सूत्रों के अनुसार मार्च तक स्लीपर बंदे भारत आ सकती है। अभी चेन्नई में काफी तेजी से निर्माण चल रहा है और ऐसा मनाया जा रहा है कि प्रीमियम राजधानी की जगह स्लीपर बंदे भारत ट्रैन चलाने में बारे में सोचा जा रहा है।
यात्री ट्रेनों की गाती में बढ़ापा :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बंदे भारत ट्रैन के अलावा बाकी यात्री ट्रेनों के ऊपर भी काम किया जाएगा जहां इन ट्रेनों की भी स्पीड बढ़ाई जा रही है। रेलवे के बुनयादी ढांचे मजबूत किये जायंगे वही इसके अलावा नई लाइन ओर भी ध्यान दिया जाएगा।