गाडी (Car) चलाने का शौक तो सभी को होता है लेकिन आपको गाड़ी या बाएँ चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driver’s license) होना काफी ज्यादा जरुरी होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके पास 18 वर्ष की उम्र के बाद ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है तब ही आप रोड पर गाडी चला सकते है।
हालाँकि काफी बार ऐसा होता है कि आप बाहर किसी देश में जाते है और वहां पर आपको ड्राइविंग करने में दिक्कत होती है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में अबने हुए ड्राइविंग लाइसेंस से आप कुल 10 देशो में ड्राइविंग कर सकते है। इस आर्टिकल में हम उन्ही देशो के बारे में बात करेंगे।
-
स्विट्ज़रलैंड :
इस लिस्ट में पहला नाम स्विट्ज़रलैंड का है जहाँ ये एक काफी खुबसूरत देश है और सभी लोग इस देश में पर्यटक के रूप में काफी ज्यादा जाया करते है।
-
न्यूज़ीलैण्ड
इस लिस्ट में अगला नाम न्यूज़ीलैण्ड के है जहाँ न्यूज़ीलैण्ड जैसे प्यार देश में जहाँ और यहाँ पर आप इंग्लिश में बने हुए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते है और अगर आपकी 21 वर्ष की उम्र हो जाती है तो आप कार रेंट पर ले सकते है।
-
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में आप एक साल तक आराम से गाडी लेकर घूम सकते है वही उत्तरी टेरिटरी में आप बस 3 महीने के लिए ये कर सकते है।
-
जर्मनी
इस लिस्ट में अगला नाम यूरोप के जर्मनी का है जहाँ आप इस प्यारे से देश में पुरे 6 महीने तक आराम से ड्राइव कर सकते है और इसी कारण आपको आराम से गाडी मिल जायेगी।
-
इंग्लैंड
इओस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड का है जहाँ इंग्लैंड में आपके पास काफी विकल्प होता है और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अलग अलग गाड़ियों के हिसाब से आपको अनुमति चाहिए होती है।
-
साउथ अफ्रीका
आप अफ्रीका के साउथ अफ्रीका में भी इंडियन लाइसेंस की मदद से एक साल तक पुरे देश में आप काफी आराम से ड्राइव कर सकते है।
-
सिंगापुर :
इस लिस्ट में अगला नाम पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक सिंगापुर के पास भी आपको इंडियन लाइसेंस इस्तेमाल करने का विकल्प होता है।
-
स्पेन
इस लिस्ट में अगला नाम स्पेन का है जहाँ स्पेन में आप हर मशहुर शहरे में घूम सकते है वो भी 6 महीने के लिए लिए लेकिन आपके पास वहां की रेजीडेंसी होनी चाहिए।
-
नॉर्वे
नॉर्वे में आप सभी कचीजे कर सकते है और वहां की लाइट को देखते हुए आपके पास देश में जाते हुए ही आपके पास 4 महीने के लिए गाडी घुमाने का मौक़ा मिलता है।
-
स्वीडन
इस लिस्ट में अगला नाम स्वीडन का है जहाँ इस देश में भी आप एक साल के लिए इंडियन लाइसेंस से एक साल ड्राइव कर सकते है बस वो लाइसेंस इंग्लिश, फ्रेंच, स्वीडिश,जर्मन में होनी चाहिए।