इस तेजी से चल रही दुनिया में मोबाइल (Mobile Phone) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल तो हम सभी लोग ही करते है और ये सभी के जीवन का अब एक काफी अहम एवं महत्वपूर्ण अंग बन गया है जिसके बिना जिंदगी अधूरी और मुश्किल नजर आती है। स्मार्टफोन ने लगभग सभी कामो को आसान बना दिया है, आप घर बैठी चंद ही मिनटों में बैंकिंग से लेकर शौपिंग और अपने रिश्तेदार से मुलाक़ात कर सकते है। हालाँकि स्मार्टफोन का चोरी हो जाना अभी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।
बड़े शेहरो में जैसे कि दिल्ली-नोइडा या मुंबई में अभी मोबाइल वगेरा की चोरी कितनी ही बढ़ गई है और इसी कारण आपका मोबाइल सुरक्षित नही है। हालांकि अभी एक एक ट्रिक सामने निकल कर आई है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा कर सकते है। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने चोरी हुए फ़ोन की लोकेशन मिनटों में पता कर सकते झी वही आपके पास चोर की तस्वीर भी आ जायेगी। ये सारी चीजे आप घर बैठे आसानी से कर सकते है। तो चलिए आपको वो दोनों ही ट्रिक के बारे में बताते है।
हैमर सिक्यूरिटी : फाइंड माई डिवाइस
पहले ट्रिक के बारे में बात करे तो आपको हैमर सिक्यूरिटी : फाइंड माई डिवाइस नाम का एप्लीकेशन प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आपको एक मिनट में चोर की फोटो मिल जायेगी जोकि आप अपने दुसरे किसी फ़ोन में देख सकते है। इस एप्लीकेशन को सेट करना काफी आसान है और आप कुछ ही मिनट में इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।
फाइंड माई डिवाइस :
जानी मानी सर्च इंजन का फाइंड माई डिवाइस भी आपको स्मार्टफ़ोन चोरी में काफी मदद कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप इसका इस्तेमाल करके फ़ोन की लोकेशन ट्रेस कर सकते है वही इसके आलावा आप घर बैठे ही फ़ोन को ब्लाक और फोन का डाटा भी डिलीट कर सकते है।