Honda ने बढ़ाई, Hero, Bajaj, और Yamaha की टेंशन, लॉन्च किया अबतक का सबसे सस्ता स्कूटर

Follow Us

Honda Dio: भारतीय बजार में आपको टू व्हीलर की कई कंपनी (Company) देखने को मिलती है। जो अपने स्कूटर में नए फिचर्स दे रही है। जिसमे से एक नाम होंडा कंपनी (Honda Company) का भी शामिल है। दरअसल होंडा मोटर्स ने एक स्कूटर लॉन्च (Launch) किया है जिसका नाम (Honda Dio) है। कंपनी ने इसे एक स्पोर्टी लुक में पेश किया जो की लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है। होंडा ने अपने इस नए स्कूटर में आधुनिक फीचर्स भी दिया है।

आपको बता दें की होंडा कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर में 109.51CC का एक दमदार पॉवरफुल इंजन दिया है। जो की 8000Rpm पर 7.85Ps का शानदार देता है। साथ ही आपको इसमें 5250 Rpm पर आपको 9.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दरअसल आपको यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा ने इस स्कूटर मे बेहतर ब्रेक के लिए ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

dio 110

जानें (Honda Dio) की कीमत (Price)

होंडा कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को एक शानदार लुक के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। अगर इसके कीमत की बात करें तो आपको ये स्कूटर 70,211 रुपये से लेकर 77,712 रुपये तक की कीमत में ये बाजार में उपलब्ध है। लेकीन आपको ये स्कूटर आपके बजट से ज्यादा है तो भी आपको घबराने की जरुरत नही है। दरअसल आपको ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। यहां आपको इस स्कूटर का पुराना मॉडल कम कीमत में बेचा जा रहा है।

यहां देखे सेकंड हैण्ड Honda Dio की कीमत

आपको बता दें की कई ऐसी ऑनलाईन साइट है जहां आपको ये स्कूटर स्सते दामों मिल रहा है। दरअसल आपको Droom वेबसाइट पर आपको 2014 मॉडल का होंडा डियो 28,000 रुपये में उपलब्ध है। ये स्कूटर फर्स्ट ऑनर है, बता दें की यह स्कूटर लगभग 43,000 किलोमीटर तक चल चुका है।

हालांकी होंडा डियो का एक और स्कूटर Droom वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसकी कीमत 36,000 रुपये है। ये स्कूटर दिल्ली में मौजूद है। यये स्कूटर लगभग 11,477 किलोमीटर तक चल चुका है। ये भी फर्स्ट ऑनर है।