भारत (India) में आए दिन कुछ न कुछ नई चीजे देखने को मिलती है जहाँ सरकार (Government) से लेकर आम इंसान कुछ नै चीजे लाते रहती है जिस से मानवता को काफी ज्यादा मुनाफा मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी भारत में एक जगह से नीली सड़क (Blue Road) के बारे में चर्चा हो रही है।
गर्मी के दिनों में आम इंसानों को भी परेशानी का सामना नही करना पड़े इसके लिए अभी वेस्ट बंगाल (West Bengal) के राज्य सरकार (Government Of West Bengal) ने एक काफी बड़ा फैसला लिया है। बंगाल के सरकार ने दक्षिण दमेदार में लाल मिटटी के उप्पर नीली सड़क का निर्माण करके पहले ही एक मिसाल कायम कर दी है।
इस नीली सड़क से काफी ज्यादा बदलाव आने वाला है और ये चीज अभी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काफी सारे लोगो की समस्या इस से दूर होने वाली है वही इंजीनियरों की मानी जाए तो ऐसी नीली सड़क गर्मी को भी काफी हद तक प्रतिबंदित करती है।
कब से चल रहा है ये काम ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अधिकारियों की मानी जाए तो इस अनोखी सड़क का निर्माण 10 दिसम्बर 2024 को हुआ था। वही इस रोड का काम 15 फ़रवरी को समाप्त भी हो गया था। इस आल ब्लू रोड से भी काफी सारे आधुनिक और अच्छे फीचर जोड़े गए है।
इस सड़क के फायदे के बारे में बात की जाए तो ये सड़क रात में सभी का मार्गदर्शन करेगी जहाँ ये सड़क रात को चमकती है। इस सड़क पर हीट रेडिएशन भी काफी ज्यादा कम होगा जिसे से पर्यावरण का भी काफी ज्यादा फायदा है। इस रोड को बनाने के लिए सरकार ने 9 लाख और 54 हजार खर्च किये है। इसी कारण इस रोड के बारे में इतनी ज्यादा चर्चा हो रही और सभी लोग इसी के बारे में बात कर रहे है।