SBI BANK: माना जा रहा है ये स्कीम एनआरआई (NRI) के लिए खास है। क्योंकी अब अपने देश को छोड़ बाहर के देश में रह रहे एनआरआई के लिए एसबीआई बैंक (SBI BANK) ने अपने सेविंग अकाउंट को एसबीआई में खुलवा सकते हैं।
ये पहली बार हुआ है की एसबीआई बैंक ने एनआरआई के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।आपको जनना चाहिए की इस एनआरआई खाते और एन आर ओ खाते के लिए ये लोग लंबे समय से कई बार एसबीआई के तहत अपील कर रहे थे लेकिन इसे स्विकार अब किया गया है। एनआरआई की मांग को काफी समय बाद पूरा किया गया है। लेकिन क्या एनआरआई के लिए खाता खुलवाने की प्रक्रिया सबके जैसी होगी या अलग? आइए जानते हैं!
एसबीआई बैंक ने अब शुरू की डिजिटल सुविधा जिससे अब एनआरओ (NRO) सेविंग अकाउंट एक एनआरआई (NRI) को खुलवाना हो जाएगा बेहद आसान। आप सभी योनो ऐप से रुबरु होंगे, जो की एसबीआई का एक डिजिटल ऐप है। जिससे कई सारे काम को आसान किया जाता है और ये देश के बड़े बैंक एसबीआई के सर्विस को भी आप तक आसानी से पहुंचाता है।
एसबीआई बैंक का बड़ा फैसला
एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए बड़ी बड़ी स्कीम इस शर्त पर ला रही है, की उनके ग्राहक को ज्यादा भाग दौड़ कर के अपना समय बर्बाद न करना परे और कई सुविधा नए कस्टमर को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इससे एनआरआई को भी काफी सुविधा होगी। उन्हें अब अपने काम को नहीं छोड़ना परेगा।
एनआरआई और एनआरओ क्या है?
गैर आवासीय बाहरी यानी नॉन रेजिडेंस एक्सटर्नल लोगों के लिए खास कर ऐसी प्लान को लाया जा रहा है। अब एनआरआई भी अपने विदेशी कमाई को अपने देश में जमा कर के रख सकते हैं। जिससे हमारे देश को भी फायदा होगा। भारत में एक और बाहरी निवासी के लिए साधारण खाता चलता है इसका इस्तमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेन देन के लिए करते हैं जैसे की ब्याज, किराया ए पेंशन आदी। अब वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा भारत में भी एनआरआई लोगों के लिऐ करा दी गई है। आपको जानकर बेहद खुशी होगी की एसबीआई ने यह बयान दिया है कि डिजिटल खाता खुलवाने के लिए यह कदम उठाया है इससे ग्राहकों को बहुत आसानी होगी खाता खुलवाने में और एनआरआई को मदद मिलेगी।