नही लगेगा एक पैसा, भारत की इस 7 हॉस्पिटल में होता है फ्री में इलाज़, जान लीजिए नाम

Follow Us

इस बदलती हुई दुनिया में लोग अकसर बीमार पड़ते रहते है जहाँ उन्हें काफी सारी चीजो का सामना करना पड़ता है। अब मेडिकल दुनिया भी काफी ज्यादा आधुनिक हो गयी है और इसी कारण हर चीज का इलाज़ और उस से जुडी हुई नुक्से मौजूद है लेकिन एक परेशानी भी है।

आज कल इलाज़ करना और हॉस्पिटल जाना एक काफी बड़ा खर्चा बन गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इलाज़ में काफी पैसे खर्च होते है और इसी कारण काफी लोगो को परेशानी होती है। वही काफी लोग इस कारण अपने बड़ी से बड़ी स्मास्याओम का इलाज़ नहीं करा पाते है।

हालाँकि भारत में काफी सारे ऐसे अस्पताल है जो फ्री का इलाज़ करते है और आपकी जानकारी के लिए बता दें असपताल या तो मुफ्त या काफी कम खर्चे में ही आपका इलाज़ किया जाता है जो काफी सारे लोगो के लिए फायदेमंद साबित होता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 अस्पताल के बारे में बात करेंगे।

  1. टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई

इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल का है जहाँ इस हॉस्पिटल में कैंसर जैसी बड़ी बिमारी का भी इलाज़ काफी कम दामों पर हो जाता है। वही बच्चो के लिए इस हॉस्पिटल में इलाज़ बिलकुल ही मुफ्त है।

  1. सत्य साईं इंस्टिट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंस

इस लिस्ट में अगल्ला सत्य साईं इंस्टिट्यूट का है जहाँ बेंगलुरु में मौजूद इस अस्पताल में काफी सारे बीमारियों का इलाज़ बिलकुल ही मुफ्त में होता वही इलाज़ के दौरान खाने पिने और दवाई के भी पैसे नही लगते है।

  1. किदवई मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अन्कोलोजी, नई दिल्ली

इस लिस्ट में अगला नाम दिल्ली के किदवई मेमोरियल इंस्टिट्यूट का है जहाँ इस हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज़ मुफ्त में होता है वहीँ यहाँ दवाई काफी कम दाम में मिलती है।

  1. राजीव गाँधी कैंसर संस्तान :

इस हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज़ आधुनिक मशीनों से किया जाता है जहाँ काफी दामों पर आपका इलाज़ किया जाता है वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दवाई भी काफी कम दामो पर मिलती है।

  1. रीजनल कैंसर सेण्टर, तिरुवनंतपुरम

इस हॉस्पिटल में 60 फीसदी मरीज़ का कैंसर का इलाज़ फ्री में होता है वही मिडल क्लास फॅमिली से तालुकात रखने वाले लोगो को सब्सिडी भी मिलती है।

  1. शंकरा आई हॉस्पिटल

चेन्नई में मौजूद इस अस्पताल के बारे में बात की जाए तो इस अस्पताल में गरीबी मरीजो के आँख का इलाज़ मुफ्त में किया जाता है।

  1. एलबी प्रसाद आई हॉस्पिटल

हैदराबाद में मौजूद इस हॉस्पिटल में आधुनिक मशोनो से गरीब लोगो के आँखों का इलाज़ मुफ्त में होता है। यहाँ पर दवाई भी काफी सस्ती मिलती है।