Indian Railway: सीट खाली है या नहीं, चलती ट्रेन से कैसे करें पता? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Follow Us

त्योहारों के सीजन में ट्रेन (train) में यात्रा करने वालों की संख्या काफी हद तक बढ़ जाती है और हर कोई त्योहार के शुभ अवसर पर अपने घर जाना चाहता है. त्योहार अपने परिवार वालों के साथ मनाना चाहता है. यही कारण है कि ट्रेन में भीड़ काफी बढ़ जाती है. अगर आप भी त्योहारों में अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन आपको ट्रेन की टिकट (train ticket) नहीं मिल रही या फिर आपकी सीट RAC में रह गई है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है.

हम आपको बताते हैं कि अगर आपको ट्रेन की खाली सीट के बारे में पता करना है, तो अब TTE के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं कि अब आप खुद से ही पता कर सकेंगे कि ट्रेन में सीट खाली है या नहीं?

train (2)

ट्रेन में सीट खाली है या नहीं? कैसे करें पता

ट्रेन में सीट खाली है या नहीं यह पता करने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन में IRCTC का ऐप होना चाहिए या फिर आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर भी इसका पता कर सकते हैं. आज हम आपको ट्रेन में खाली सीट ढूंढने का एक बेहद आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं. इस तरीके से आप तुरंत ही ट्रेन में खाली सीट का पता कर सकते हैं

train

IRCTC ऐप से कैसे ढूंढे ट्रेन की खाली सीट

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में PLAY STORE से IRCTC का ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर  इसमें लॉगिन करना होगा।

IRCTC की आईडी नहीं है तो पहले आपको इसमें रजिस्टर करके अपनी आईडी बनानी पड़ेगी.

इस एप को ल़ॉगिन करने के बाद आपको ट्रेन वाले ऑइकॉन पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आपको एप में Chart Vacancy का ऑप्शन दिखेगा जब आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में रिजर्वेशन चार्ट ओपन हो जाएगा।

जिसमें आप ट्रेन का नाम या नंबर डालना होगा फिर आपको जहां जाना है चुनना होगा इसके बाद आपके सामने ट्रेन में सभी खाली सीटों की जानकारी आपको मिल जाएगी|

train india

IRCTC वेबसाइट से कैसे ढूंढे ट्रेन की खाली सीट

आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा फिर जब आप बुक टिकट के उपर क्लिक करेंगे तो आपको Chart Vacancy का ऑप्शन दिखेगा

जब आप उसपर क्लिक करेंगे और फिर उसमे मांगी गई जानकारी भरेंगे जैसे- ट्रेन का नाम या नंबर, फिर आपको जहां जाना है, वो स्थान चुनना होगा इसके बाद आपके सामने ट्रेन में सभी खाली सीटों की जानकारी आपको मिल जाएगी.