दोस्ती की आड़ में पीठ में मारा छुरा, भारत के पड़ोसी देश में चीन ने चलाकी से किया कब्जा, बसा दिया गांव

Follow Us

China & Bhutan Border Update: दुनिया के कई ऐसे देश है जो अकसर विवाद में घीरे रहते है। आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारें में बताने जा रहे जो अकसर विवादों में घिरा रहता है। दरअसल हम चीन (China) की बात कर रहे है। बता दें कि चीन और भूटान (Bhutan) के बीच सीमा विवाद चल रहा था. लेकीन हाल ही में इसपर वार्ता भी हुई थी फिर भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल चीन ने भूटान की सीमा (Bhutan Border) के विवाद के बीच अपना एक गांव (Village) का निर्माण करा रहा है। बता दें कि इसका खुलासा हांगकांग (Hong Kong) की एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है।

दरअसल इस रिपोर्ट में ये साफ कहा गया है. की चीन और भूटान को अलग करने वाली पहाड़ी में चीन ने 3 गाव बनाए है। जो की पहले के बने गाव की तुलना में दोगुना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने हिमालय  के दुरदराज गांव में अपना कब्जा बढाया है। दरअसल इस जगह के लिए चीन और भूटान के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। आपको बता दें कि इस गाव में सभी घरों के छत पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ताजा फ्रेम भी लगाया गया है। साथ चीन अपने लोगों के यहा शिफ्ट भी कर रहा है।

China Bhutan Border

चीन (China) कर रहा तेजी से गांव का विस्तार

हाल ही में चीन ने एक और गांव का निर्माण किया है। बता दें कि ये गांव भी उन तीन गांवो में शामिल है जो चीन ने भूटान के किनारे पर बनाया है। रिपोर्ट में ये साफ कहा गयाहै की चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले तेजी से गांव का विस्तार किया है। आपको बता दें की 2023 के अनुसार इस वर्ष दोगुना है।

देखें कैसे हुआ खुलासा

आपको बता दें कि चीन के इस कब्जे का खुलासा अमेरिका ने किया है। दरअसल अमेरिका ने सैटेलाइट इमेज ,  इसका पता लगाया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है की यहा 147 घर बने है। बता दें कि साल 2022 में इस गांव में 235 घरों के लिए डिजाईन किया गया था।