IRCTC आप सभी के लिए एक बेहतरीन पैकेज ले कर के आ गया है। दर असल IRCTC आप सभी के लिए एक स्पेशल हॉलीडे पैकेज लाया है। इस पैकेज में आपको दिल्ली से ले कर के अंडमान तक का सफर करने का मौका प्राप्त होगा। इस पैकेज के अनुसार आपको पूरे 5 रात और 6 दिन तक अंडमान में अपनी छुट्टियां बिताने का अवसर प्राप्त होगा। अगर आप इन सर्दियों के मौसम में एक नए अनुभव का एहसास करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक सही मौका साबित हो सकता है।
यह टूर का नाम IRCTC Andman tour package है। और इस पैकेज को आप 12 दिसंबर 2023 और 15 जनवरी 2024 के लिए एडवांस में ही बुक कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस पैकेज में आपको कहां घूमने का मौका मिलेगा? तो चलिए आपको उस बारे में भी पूरी जानकारी दे देते हैं। तो इस हॉलिडे पैकेज AMAZING ANDAMAN EX DELHI के मुताबिक आप अंडमान में पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप (रॉस द्वीप) रोज और नॉर्थ बे आईलैंड लोकेशन पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी, जहां आपको दिल्ली में एक फ्लाइट मिलेगी। और ये फ्लाइट आपको पोर्ट ब्लेयर पहुंचा देगी। और इस सफर के अंत में ये फ्लाइट आपको दिल्ली वापस छोड़ भी देगी। इस पैकेज में शामिल चार्जों की बात करें तो फ्लाइट का किराया, होटल, खाना, फेरी टिकट, ट्रैवल इंश्योरेंस और कैब सहित अन्य सुविधाएं इस पैकेज में शामिल की जाएंगी।
Demo Test: सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने किए बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं नए आदेश
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार आपको इस पैकेज में प्रति व्यक्ति की कॉस्ट 70 हजार 990 रुपए पड़ेगी। और इसे आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर के बुक कर सकते हैं। और इस साइट पर आपको आगे की सारी जानकारी भी मिल जाएगी। और ध्यान रहे कि आपको इस पैकेज की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर 3 घंटे पहले जाना होगा।