World’s Most Expensive Cow:आज के जमाने में किसी चीज पर यकीन करना नामुमकिन सा हो गया है. दरअसल आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं कि क्या आपने कभी सोचा है कि एक गाय (Cow) की अधिकतम कीमत (Price) कितनी हो सकती है. इसका अंदाजा लगाना भी नामुमकिन सा है, चलिए आज हम आप बताते हैं, कि एक गाय की कीमत अधिकतम कितनी हो सकती है. दरअसल ब्राजील (Brazil) में एक गाय की नीलामी हो रही थी
जानें कितने में बिकी गाय (sold cow)
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाय की नीलामी में 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (million us dollars) खर्च किए गए हैं भारतीय रुपए में इसकी तुलना करें तो लगभग 40 करोड रुपए में यह गाय बेची गई है. आप भी हैरान रह गए ना जी हां ये सच है. इस नस्ल की गाय का नाम नेलोर है.दरअसल इस गाय की बिक्री न केवल उसके व्यक्तिगत मूल को दर्शाता है बल्कि उसके नस्ल को भी दर्शाता है. वैश्विक मवेशी बाजार में एक नया मानक स्थापित करना भी है.
She is the world’s most expensive cow and was auctioned in Arandú, Brazil for around $4.8 million.
Her breed – Nellore cattle that originated from Ongole Cattle originally brought to Brazil from India. They are named after the district of Nellore in Andhra Pradesh, India. pic.twitter.com/BjfvAucI00— Kaveri ???????? (@ikaveri) March 25, 2024
जानें भारत (India) में कहां पाई जाती है.
आपको बता दें कि इस नस्ल की गाय का पिछले वर्ष भी रिकॉर्ड तोड़ नीलामी की गई थी. दरअसल पिछले वर्ष 4.3 मिलियन अमेरिकन डॉलर तक बढ़ा था. दरअसल नेलोर मुख्य रूप से भारत की ही नस्ल है. दरअसल इसका नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के नाम पर रखा गया है.
ब्राजील (Brazil) कैसे पहुचां नेलोर नस्ल (Nelor breed)
हालांकि अब यह ब्राजील की सबसे महत्वपूर्ण नस्ल बन चुकी है. दरअसल 1868 में भारत से जहाज के द्वारा ब्राज़ील नेलोर नस्ल को पहुंचाया गया था वहीं 1960 के दशक में इस नस्ल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई जिसने ब्राज़ील में नेलोर नस्ल विकास में एक अपनी अलग ही पहचान बना ली है. इस गाय की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये गर्म तापमान में आसानी से रह सकती है इस गाय मेंपैरासाइट इंफेक्शन नही पाया जाता है. जिस कारण आप इसे आसानी से पाल सकते है.