सारी दुनिया के अरबपति क्यों नहीं लगाते अपने फोन पर कवर, आज जान लीजिए इसका राज

Follow Us

टेस्ला के मालिक एलन मस्क से लेकर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग तक स्मार्टफोन में कवर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। कई लोग इसे अमीरी से जोड़कर भी देखते हैं। सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी आपको मिल जाएंगे, जो अमीरी को बिना कवर के स्मार्टफोन से जोड़कर देखते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर दुनिया के ये सभी अमीरलोग आखिर अपने फोन में कवर क्यों नहीं लगाते हैं। आइए जानते हैं आज के हमारे इस वीडियो में 

क्या है कारण 

20231127 201028

दर असल अगर आपको ना पता हो तो हम बता दें कि स्मार्टफोन पर कवर नहीं लगाने के कई फायदे हैं। और यही कारण है जिस वजह से ये सभी अमीर लोग और दुनिया में उनके जैसे और कई लोग फोन में कवर नहीं लगाते हैं। सबसे पहली चीज तो ये है कि फोन कवर से फोन ज्यादा हीट होता है, और जो इसकी परफॉर्मेंस को काफी खराब करता है। और बिना कवर से फोन ज्यादा फास्ट चलता है और कवर लगा देने से धीमा हो जाता है। और तो और कवर लगाने से फोन के नेटवर्क में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि यह एंटिना बैंड को ब्लॉक कर देते हैं। और फिर आपको कॉल और नेट में दिक्कत आ सकती है। और वहीं बिना कवर का फोन ज्यादा अच्छा नेटवर्क पकड़ता है।

फायदे और नुकसान 

images (21)

और तो और एक बिना कवर के फोन को कैरी करना भी काफी आसान होता है। और ये बिलकुल भी भारी नहीं लगता है। और इसके साथ ही आपको आपके फोन को चार्ज करने में समस्या और गंदगी जमा होने की चिंता भी बिलकुल नहीं करनी पड़ती है। और अगर आप आपके फोन में कवर नहीं लगाते हैं तो इससे आपका फोन भी काफी स्लीक और एक दम शानदार दिखता है। और कवर से फोन की डिजाइन भी छिप जाती है , जो इसकी सुंदरता को कम कर देती है।