कितनी संपत्ति के मालिक हैं डॉली चायवाला, जानके हो जायेंगे हैरान

Follow Us

Dolly Chaiwala (Dolly Ki Tapri)  दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी में से एक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स (Bill gates) ने हाल ही में एक रील में नजर आए हैं उनकी यह रील किसी और के साथ नहीं बल्कि फेमस चायवाले के साथ थी. ये चायवाला था डॉली चायवाला जो अपने अलग अंदाज के कारण लोगों के बीच काफी मशहूर है। आपको बता दें कि बिल गेट्स भारत मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में आए हैं। और इसी मौके पर अपने आगमन के बारे में जानकारी देते हुए ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डॉली के साथ ये रील डाली

कौन है डॉली चायवाला ( Who is Dolly Chaiwala )

चाय वाले का नाम डॉली चायवाला है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर यह है कौन। बता दें कि डॉली एक चाय बेचने के साथ एक ऑनलाइन सेंसेशन है, जो अपने अनोखे लुक और नायाब चाय बनाने के तरीके की वजह से अपनी पहचान बनाए हुए है.

कहां से आते हैं डॉली 

डॉली महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है, जिसने अपने यूनिक स्टाइल और अतरंगे लुक से इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए हैं। और अपनी मशहूरियत का फायदा वाह अपने बिजनेस को बड़ा बनाने में पूरी तरह से करते हैं।

Dolly ki tapri
Dolly ki tapri

पहले भी हुए हैं वायरल ( Dolly Chaiwala Viral Videos )

डॉली कुछ महीनों पहले भी अपने चाय बनाने के अलग अंदाज के कारण ऑनलाइन काफी वायरल रह चुके हैं। लोगों को हैरानी तब हुई जब जब डॉली की वीडियो में बिल गेट्स को देखा गया. यही नहीं बिल गेट्स ने उसके साथ रील भी बनाई, जिसमें वह उससे अलग अंदाज में चाय मांग रहे हैं.डॉली की कुल संपत्ति करीब 10 लाख है.

काफी मशहूर है दुकान 

उसकी दुकान पर और भी कई बड़े-बड़े एक्टर, एक्ट्रेस आ चुके हैं. लोग अब फेमस होने के लिए उसके रील पर वीडियो बनाते हैं. और यही लोग उनकी चाय दुकान की बिक्री बढ़ाने में भी मदद करते हैं। क्योंकि लोग जितनी अधिक रील बनाते हैं उनकी दुकान उतनी ही अधिक मशहूर होती जाती है। और बिल गेट्स ने तो अब उनके वारे न्यारे कर दिए।

क्या है डॉली की नेटवर्थ (Dolly Chaiwala Networth )

आपको बता दें कि डॉली की कुल संपत्ति करोड़ों में है। और उनकी हर महीने की कमाई दस लाख रुपए के करीब है। और उनकी रोज की कलाई भी हजारों में है जहां वो रोज लगभग 3 से 4 हजार रुपए की चाय बेच देते हैं। उनके एक कप की कीमत 7 रुपए है और वो रोज 500 से 600 कप चाय बेच देते हैं।