WhatsApp ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, SMS के लिए अब देने पड़ेंगे 2.3 रुपये, 1 जून से लागू होगा नियम

Follow Us

WhatsApp SMS Charge: मेटा ओन्ड WhatsApp की ओर से एक इंटरनेशनल कैटेगरी पेश कि गई है, जिसका नाम  वन टाइम (OTPs)  कैटेगरी की पेशकश की गई है. इससे भारत में व्यापारिक संबंध मैसेज भेजने की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. WhatsApp के इस कदम से कंपनी को तगड़ा इजाफा हो सकता है. दरअसल इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मैसेज भेजने की कीमत में पहले की तुलना में 20 गुना से ज्यादा का इजाफा किया गया है।

हालांकि आम यूजर्स को इससे किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा वह पहले की तरह फ्री में WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में मैसेज भेज सकते है. दरअसल इस नए फैसले का असर केवल बिजनेस मैसेज पर पड़ेगा.

whatsapp

प्रति SMS 2.3 रुपये देने होंगे

आपको बता दें कि WhatsApp के इस नए इंटरनेशनल मैसेज कैटिगरी के द्वारा मैसेज भेजना पर आपको प्रति मैसेज 2.3 रुपए खर्च करने होंगे. यें नया नियम 1 जून 2024 से लागू कर दिया जाएगा, जिसका सीधा असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों पर देखने को मिलेगा WhatsApp के इस नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनी जैसे- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन का कम्युनिकेशन बजट में वृद्धि होने की संभावना है. आपको बता दें कि नार्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन की तुलना में ओटीपी व्हाट्सएप्प वेरिफिकेशन करना काफी सस्ता पड़ता है.

जानें पहले क्या था रेट

हालांकि पहले लोकल एसएमएस भेजने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज करती थी जबकि इंटरनेशनल मैसेज के लिए यह कंपनी 4.13 रुपये चार्ज किया करते थे हालांकि व्हाट्सएप के द्वारा इंटरनेशनल एसएमएस भेजना पर आपको मात्र 0.11 पैसे प्रति मैसेज खर्च करने होते थेस जिसे अब बढ़ाकर 2.3 रुपए प्रति मैसेज कर दिया गया है।