छोटे बजट, बड़ा धमाल: 1500 रुपए में करे विदेशी सफ़र, इस देश में रुपया डॉलर से भी मजबूत

Follow Us

अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप आसानी से घूम सकते हैं। और वहां घूमने का आपका खर्चा सिर्फ हजारों रुपए (Indian Rupees) में आएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी जगह है जहां हजार रुपए की क़ीमत लाखों से भी ज्यादा है। ये जगह कोई और नही बल्कि वियतनाम (Vietnam) है जहां रुपया डॉलर जितना मजबूत बताया जाता है।

इतना आएगा खर्च

अगर आप वियतनाम घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एक भारतीय रुपए की कीमत 297 वियतनामी डोंग है यानी लगभग 300 वियतनामी डोंग। टू इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप भारत से मात्र 1500 से ले कर के 2000 रुपए ले कर भी जाते हैं तो वहां आपके पास 5 से 6 लाख रुपए होंगे। ये इतने पैसे हैं कि आराम से आप 10 से 15 दिन घूम कर के और ऐश कर के भारत वापस आ सकते हैं।

ये है जाने का सही समय

अगर आप घूमना चाहें तो आप यहां दिसंबर से ले कर के जनवरी तक के महीने में कभी भी जा सकते हैं। इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा होता है। इस समय यहां दुनिया भर से कई लोग नया साल मानने भी आते हैं तो आपको इस वक्त काफी रौनक भी देखने को मिलेंगी। कौर साथ ही साथ यहां पर्यटन के लिए कई जंग भी मौजूद हैं जहां आप घूम सकते हैं।

घूमने की सही जगह 

यहां घूमने की सबसे अच्छी जगहों की बात की जाए तो हालोंग बे है जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है जहां आप घूमने जा सकते हैं। इसके बाद आप हनोई जा सकते हैं जहां आपको वियतनाम के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है। यहां की सुंदरता आपका मन मोह लही और आप बिल्कुल मंत्रमुघ हो जाएंगे और शायद ही आपका यहां से वापस जाने का भी मन करे।