इस देश में कदम रखते ही हर भारतीय बन जाता है लाखपती, जानिए इस देश के बारे में

Follow Us

Travel Vietnam Dong in Indian Rupees: हमलोग अक्सर भरतीय रुपये (Indian Rupees) को डॉलर (Doller) के मुकाबले में देखते हैं, तो रुपया हमलोगो का अक्सर कमजोर ही दिखाइ देता है. हालांकी दुनियाभर (Worldwide) में कई ऐसे देश है, जिनके मुकाबले भारतीय रुपया काफी ज्यादा मजबुत हैं. दरअसल आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे खूबसूरत देश (Beautiful country) के बारे में बताने जा रहे है. अगर आप इस खूबसूरत शहर भारत का 1000 रुपया  लेकर जाते है तो इस देश (Country) में उसकी वैल्यु (Value) लाखों में हो जाती हैं. यह सच हैं, अगर आप सोच रहे की हम किस देश के बारे में बात कर रहे हैं तो हम वियतनाम (Vietnam) देश की बात कर रहे हैं.

आपको बता दे की ये देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) और कल्चर, स्ट्रीट फूड के लिए विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है. अगर आप इस देश में घुमने जाते है तो महज कुछ हजार भारतीय रुपये में यहां ऐशो आराम के साथ घुम सकते हैं. वियतनाम एख बेहद ही खूबसूरत देश हैं. अगर आप इस देश में घुमना चाहते हैं तो भारत से इस देश की लगभग दुरी 5 हजार किलोमीटर हैं. इस देश में हवाई जाहाज से जाने आपको 4 घंटा 45 मिनट का समय लगेगा, अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते है तो आपको लगभग 4 दिन का वक्त लगेगा.

vietnam

यहां देखें कैसे बढती है रुपये की कीमत

हालांकी वियतनाम में इस वक्त भारतीय रुपये की कुल कीमत 291 वियतनामी डोंग है| इसका मतलब यें है की अगर आप इस देश में 1000 रुपये लेकर जाते हैं, तो वियतनामी डोंग में 2,91,021.29 हो जाएगा. इतना वियतनामी डोंग में आप इस देश में होटल से लेकर खाने-पीने तक सब कुछ लग्जरी तरीके से कर सकते हैं. और इस देश के कोने कोने में घूम सकते हैं. और इस देश में पुरे साल में कभी भी घूमने जा सकते हैं.

vietnam (1)

देखें वियतनाम (Vietnam) में घूमने (Visit) की जगह

अगर आप भी इस देश में घूमने का प्लान बना रहे है तो आज आपको बतातें है की आप इस देश में कहा कहा घूम सकते हैं. आप “हालोंग बे” जा सकते है जो वियतनाम का एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है. यह “बे ऑफ डिस्कवरिंग ड्रैगन्स” के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें की यूनेस्को ने सन् 1994 में इस शहर को विश्व धरोहर में शामील किया था. वियतनाम की राजधानी, हनोई को कहा जाता है.