Indian Railway: हम आपको बता दें की लोग अकसर शादी (Marriage) जैसे खास मौकों पर ट्रेन (Train) की सीट(Seat) या वो पुरा कोच (Coach) भी बुक (Book) कराते हैं. कई बार ऐसा मौका आ जाता है, की उनको पूरी कोच बुक (Coach Booking) करानी पड़ जाती है. जैसे शादी के मौके पर बरात ले जाने के लिए कोच बुक कराना जरुरी पड़ जाता है. यहीं कभी-कभी तो फैमली (Family) ट्रिप (Trip) के लिए भी पूरा कोच बुक कराना पड़ जाता है.
दरअसल अगर आप के परीवार में लोग अधिक हैं, और आपको एक कोच की सीटे कम पड़ रही है. तो आप एक से अधिक कोच भी बुक करा सकते हैं. यही नहीं आप पुरी ट्रेन भी बुक करा सकते है.
जाने कितना लगता है किराया
दरअसल आप ट्रेन की कोच ही नहीं आप पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते है. मगर आपको कुछ नियम जानने होंगे. जैसे अगर आप किसी भी ट्रेन का कोच बुक कर रहे है तो आप को 30-40 फिसदी तक चार्ज देना होगा. इतना ही आपको सिक्योरिटी अमाउंट भी जमा करना होगा, आपको बाद में यह पैसा वापस मिल जाएगा.
जानें कैसे होगा बुकिंग
ट्रेन की कोच बुकिंग करने के लिए आपको आइआरसीटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आपको एफटीआर की सर्विस पर क्लिक करना होगा, फिर लॉगीन करके आप को सारी जानकारी देनी होगी. उसके बाद आपको बुकिंग का जितना चार्ज लगेगा उसकी पेमेंट करनी होगी.
यहां देखें कितना लगेगा चार्ज
हम आपको बता दें की ट्रेन के एक कोच को बुक करने के लिए 50,000 रुपये का चार्ज लगेगा वहीं अगर आप पूरी ट्रेन को बुक कराना चाहते है तो आपको कम से कम 18 कोच बुक करानी होगी जिसका शुल्क आपको 9 लाख रुपये देने होगें. इसके साथ ही ट्रेन के 3 एसएलआर के कोच भी मौजुद रहेंगे जिसका शुल्क आपको चुकाना पड़ेगा.