Traffic Rules: अब हेलमेट लगाने के बाद भी कटेगा 2000 का चालान…, ट्रैफिक नियम में हुआ बड़ा बदलाव

Follow Us

Traffic Rule : भारत में टू-व्हीलर को लेकर काफी सख्त नियम बनाएं हुए हैं इनमें से एक नियम हेलमेट पहनने का भी है. बता दे कि ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) के अनुसार अगर आप दो पहिया वाहन चला रहे हैं. तो आपको हेलमेट (Helmet) लगाना काफी जरूरी है। अगर आप ने बिना हेलमेट लगाए बाईक चलाई तो आपको चलान कट जाता है. लेकिन आपको बता दें कि इस नियम (Rule) में एक और नियम जोड़ा गया है। आप हेलमेट पहने हुए पर सही तरीके से नहीं पहने हुए तब भी आपका ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) चालान काट सकती है।

इसमें भी आपका 1000 से लेकर 2000 रुपये तक का चालान (challan) कट सकता है. दरअसल कई सारे लोग ऐसे है जो आज भी दो पहीया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नही करते है.हालांकी की कई सारे ऐसे भी है जो हेलमेट पहनते है पर सही तरीके और सही हेलमेट का इस्तेमाल नही करते है.वो हेलमेट पहनने में कई सारी गलतीयां करते है. आज हम आपको हेलमेट पहनने का सही तरीका बताएंगे ताकि आप हेलमेट पहन कर खुद को सेफ और सुरक्षित रख सके।

traffichelmet

हेलमेट (Helmet) पहनने का सही तरीका (Method)

अगर आप दो पहिया वाहन चला रहे है, तो आपको हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इतना ही नहीं आपके साथ कोई बैठा हुआ है तो उसे भी हेलमेट लगाना पड़ेगा वरना आपको चालान कट जाएगा हेलमेट इस लिए भी जरुरी है की एक्सीडेंट के समय आपके सिर पर चोट ना लगे बता दे की एक्सीडेंट की ज्यादातर केस में देखा गया है, कि सर में चोट लगने के कारण लोग अपनी जान गवा देते हैं। इसलिए आप जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट का उपयोग जरुर करे साथ ही हेलमेट लगाते समय ये जरूर चेक कर ले कि वह आपके सिर में पूरी तरह से फिट आ रहा है, इतना ही नही अगर आपके हेलमेट का स्ट्रिप लौक टूट गया है या आप उसको नहीं लग रहे हैं तो ऐसे में पुलिस आपका 1000 से लेकर 2000 रुपये तक का चालान काट सकती है

यहां देखें कौन सा हेलमेट का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस के नियम के अनुसार आपको ISI मार्क वाला ही हेलमेट का उपयोग करना होता है. वरना आपका 1000 का जुर्माना लग सकता है। बता दें कि आपको बाईक-स्कूटी चलाते वक्त केवल ISI के मार्क वाले हेलमेट का ही उपयोग करें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194d MVA के तहत आपके ऊपर 1000 का चालान किया जा सकता है।