जारी हुई दुनिया की सबसे ताक़तवर देशों की लिस्ट, जानें भारत कितने नंबर पे

Follow Us

फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश की लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि इस लिस्ट को जारी करने में इन देशों की रैंकिंग (Ranking) वैश्विक स्थिति की बड़ी जांच की जाती है। इसके बाद ही या लिस्ट को पेश किया जाता है बता दे कि कई देशों की शक्ति उनके कई पहलुओं पर निर्धारित होती है जिसमें खास तौर पर राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को दर्शाया जाता है हालांकि अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों (International Alliances) में ताकत और प्रभावशाली के लिए सैन्य शक्ति (Military Power) को भी शामिल किया जाता है इसके बाद ही लिस्ट में इन सभी देशों को एक रैंकिंग में पेश किया जाता है।

country

जानें दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश के बारे में

अमेरिका – अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है दरअसल अमेरिका एक वैश्विक महाशक्ति प्रौद्योगिकी वित्त जैसे क्षेत्रों में अपनी कड़ी पकड़ बनाए हुए हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन प्रशासन बुनियादी ढांचे और जलवायु परिवर्तन पर खास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं अमेरिका कई अग्रिम तकनीको कंपनियां का भी एक हब बना हुआ है जिससे यहां की अर्थव्यवस्था में काफी योगदान मिलता है।

चीन – चीन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है दरअसल चीन की बेल्ट एंड रोड पहल का दायरा रहा है। आपको बता दें कि अब इस बेल्ट एंड रोड पहल में कई देश शामिल हो रहे हैं दरअसल इस पहल के द्वारा भूमि और समुद्री नेटवर्क के माध्यम से एशिया को यूरोप और अफ्रीका से जोड़ना और व्यापार को बढ़ावा देना है।

रूस – रूस इस सूची में तीसरा स्थान पर है दरअसल रूस अपने विशाल प्राकृतिक संसाधनों और सैन्य क्षमताओं का लाभ उठाकर वैश्विक भूराजनीति में अहम भूमिका निभाता है। आपको बता दें कि रूस अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर काफी जोर दे रहा है। दरअसल आने वाले वर्षों में रुस कई मिशन को लॉन्च करने की तैयारी में है।

जर्मनी – जर्मनी यूरोपीय संघ की हरित ऊर्जा में काफी अग्रिम माना जाता है. आपको बता दें कि जर्मनी खास तौर पर नवीन की ऊर्जा स्रोत में परिवर्तन के लिए काम कर रहा है जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है

ब्रिटेन – ब्रिटेन अपने व्यापार सौदों और वार्ता पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है दरअसल ब्रिटेन का लक्ष्य नई आर्थिक साझेदारी स्थापित करने पर केंद्रित है साथ ही लंदन स्टार्टअप के लिए एक केंद्रीय केंद्र बना हुआ है।

दक्षिण कोरिया – दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में छठे स्थान पर है दरअसल दक्षिण कोरिया प्रयोग की और नवाचार में वैश्विक नेता बन खड़ा हुआ है बता दें कि दक्षिण कोरिया कई अग्रिम तकनीकी कंपनियों का घर बना हुआ है जो इसकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहा है

फ्रांस – फ्रांस की बात करें तो यह देश अपने डिजिटल परिवर्तन और हरित ऊर्जा पर खास ध्यान केंद्रित कर रहा है। आपको बता दें कि फ्रांस अपने उद्योगों के आधुनिकरण और नवीन कारण ऊर्जा स्रोतों के परिवर्तन पर ध्यान दे रहा है.

जापान – जापान इस सूची में आठवें स्थान पर आता है आपको बताते कि जापान दुनिया का पहला ऐसा देश बना है जो 194 देश में वीजा मुक्त या आगमन पर आपको वीजा दे देता है दरअसल जापान इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के लिए काफी जाना जाता है।

सऊदी अरब – सऊदी अरब की बात करें तो इस देश में पेट्रोलियम उत्पादन थी देश की सबसे बड़ी ताकत है वही यह देश अमेरिका का सबसे करीबी होने के कारण ओपेक देशों में अपना महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है आपको बता दें कि सऊदी अरब पर्यटकों को और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के योजनाओं पर निवेश कर रहा है हालांकि सऊदी अरब साल 2034 में फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है।

यूएई – यूएई अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर काफी जोर दे रहा है आपको बता दें कि यूएई चंद्रमा पर एक मिशन भेजने की योजना बना रहा है. इस मिशन के तहत चंद्रमा के बारे में जानकारी इकट्ठा करना है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में यूएई की मजबूत स्थिति का योगदान देता है।

भारत की बात करें तो ये फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का 12वां स्थान रखता है. हालांकी भारत की इकोनॉमी तेजी से बढञ रही है. भारत जल्द ही दुनिया की 5वीं बढ़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर ये दुनिया का तीसरा स्थान हासिल करेगा