Stock Market: इलेक्शन रिजल्ट से पहले शेयर मार्केट में लगा आग, इन पांच शेयर में पैसे लगाकर हो सकते है मालामाल!

Follow Us

Stock Market: शेयर मार्केट इन दिनों नया इतिहास रच रहा है. आपको बता दें की पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम (Election Result) आने है, उससे पहले शेयर मार्केट (Share Market) में एतिहासिक उछाल देखने को मिला है. शेयर बजार ने दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत की है. आपको बता दें की 1 दिसंबर यानी शुक्रवार (Friday) को निफ्टी (Nifty) शिखर पर बंद हुआ. तो वही मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड (Midcap-small cap index record) भी शिखर पर जा कर बंद हुआ.

दरअसल शुक्रवार को कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई (BSE) सेंसेक्स (Sensex) 492.75 अंक मतलब 0.74 फीसदी के बढ़त के साथ 67,481.19 के पर जाकर बंद हुआ. वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की बात करे तो निफ्टी (Nifty) 134.75  अंक, 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ (Nifty) 20,267.90 के स्तर पर जाकर बंद हुआ.

stock (1)

यहां देखें टॉप पांच शेयर

दरअसल 1 दिसंबर 2023 यानी शुक्रवार को कारोबार में यें पांच शेयर ने दिखाया है कमाल आप भी इन पांच शेयर में पैसे लगाकर हो सकते है, मालामाल

एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation)

ITC (India Tobacco Company Limited)

एल एण्ड टी (Larsen & Toubro Limited) 

Britannia Industries

Axis Bank

जो 1 दिसंबर 2023 यानी शुक्रवार को निफ्टी का टॉप गेनर रहे.

share (1)

निफ्टी ने बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड.

दरअसल 1 दिसंबर 2023 यानी शुक्रवार को निफ्टी ने इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड हासिल किए है. आपको बता दें की 20,000 के लेवल को कॉस करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें की इससे निफ्टी ने 20 सितंबर 2023 को पहती बार 20 हजार का लेवल कॉस किया था.

stock (2)

शेयर मार्केट के निवेशकों ने कमाए 1.96 लाख करोड़ रुपये

आपको बता दें की BSE (Bombay Stock Exchange) की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 1 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) को बढ़कर 337.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले 30 नवंबर 2023 को इसका कुल मार्केट 335.60 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा था. इसी तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1 दिसंबर को 1.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. इसका मतलब ये हुआ की निवेशकों की कुल संपत्ति मे 1.96 रुपये का इजाफा हुआ.