Solar Panel: मात्र इतने रुपये में घर की छत पर लगाए सोलर पैनल, बिजली बिल हमेशा के लिए होगा जिरो

Follow Us

2KW Solar Energy System: आज के जमाने में हर कोई अपने घर के छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा रहे हैं जिससे की उनका बिजली का बिल (Electricity Bill) कम से कम आ सके. इतना ही नही सरकार (Government) भी सोलर एनर्जी (Solar Energy) पर जोर दे रही है। आपको बता दें कि गांव के अलावा अब शहरी क्षेत्रों में भी लोग सोलर पैनल लगवा रहे है। एसे हर किसी का बस एक ही सवाल है की कौन सा सोलर पैनल टिकाउ और मजबुत है। अगर आपका भी यही सवाल है तो  आज हम इस लेख के माध्या से आपको सारे सवालों का जवाब देंगें।

आपको बता दें कि आज के समय में सबसे बढ़ीया और मजबुत अडानी कंपनी का सोलर पैनल है। आप अगर अपने घर में सभी प्रकार के उपकरण सोलर से चलाना चाहते है तो आपको लगभग 2 किलोवॉट सोलर पैनल लगवाना होगा. बता दें कि 2 किलोवॉट के सोलर पैनल से आपको 8 से 10 यूनिट बिजली मिलेगी जिससे आप अपने घर के सभी प्रकार के उपकरण चला सकते है।

solar

जानें 2KW सोलर पैनल (Solar Panel) का दाम (Price)

2 किलोवॉट के सोलर पैनल के दाम की बात करें तो ये लगभग 44 हजार रुपये में आता है। जिसमें आपको सरकरा इसे लगवाने पर सब्सिडी भी दे रही है। बता दें की आपको सोलर पैनल के साथ इसकी उर्जा को ट्रांफर करने के लिए आपको सोलर इनवर्टर लगवाना होगा जिसके बाद से आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

देखें सोलर इनवर्टर (Solar Inverter) की कीमत (Price)

सोलर पैनल के साथ-साथ आपके सोलर इनवर्टर लेना होगा जिसके बाद ही आप सोलर पैनल की उर्जा का उपयोग कर सकते है। सोलर इनवर्टर की कीमत की बात करें तो ये लगभग 25 हजार के करीब आता है। बता दें कि आपको सोलर उर्जा का उपयो करने के लिए टोटल खर्च लगभग 69,000 रुपये आएगा।