Share Market: 30 दिन में पैसे डबल, शेयर मार्केट ने किया कमाल!

Follow Us

Share Market: आपको बता दें की पिछले एक माह से निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) का रिटर्न करिब 3 फिसदी तक रहा है, वहीं कुछ ऐसे शेयर (Share) भी हैं, जिनका रिटर्न (Return) 100 फिसदी से अधिक रहा, इसमें सबसे अच्छी बात यह रही की कई ऐसे शेयर थें जिनकी रेट (Rate) भी काफी कम था, जिसके कारण लोगों ने कम निवेश करके दोगुने पैसे कमाए, तो आज हम आपको ऐसे ही दों शेयरों (Shares) के बारे में बताने जा रहे हैं.

जहां आप निवेश करके केवल एक माह में पैसे डवल कर सकते हैं. इनमें से दो शेयर का रेट 50 रुपये से कम का भी रहा हैं. आइये आपको उन दो शेयर के बारे में बताते है.

यहां देखें कौन से है, वो दो शेयर!

Kesar India: केसार इंडिया का शेयर एक महीने पहले लगभग 509.75 रुपये था, वही अब बात करे तो इस शेयर का एक महीने के अन्दर 1,254.60 तक पहुच गया हैं, इस प्रकार से (Kesar India) के शेयर ने 146.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. तो आपको बता दें की अगर किसी ने 1 महीने पहले किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो,अब उसकी वैल्यू करीब 2.46 लाख रुपये तक पहुच गई होगी!

nifty (2)

Newtime Infra: न्युटाइम इन्फरा की शेयर की बात करे तो एक महीने इस शएयर का स्तर 11.21 रुपये के आस पास था, अब इस शेयर की बात करे तो सिर्फ एक माह के अन्दर इसका रेट 28.72 रुपये के स्तर पर आ चुका है। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह के अन्दर लगभग 156.20 प्रतिशत का रिटर्न दिया. इस शेयर में अगर किसी ने आज से एक महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो,आज उसकी वैल्यू करीब 2.56 लाख रुपये तक पहुंच गई है.

nifty (1)