Winter Vacation: स्कूली के छात्रों के लिए खुशख़बरी, सर्दियों की छुट्टियों का हुआ एलन, जाने कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Follow Us

School Holiday Winter Vacation: देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के स्कूली छात्रो के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही हैं आपको बता दे की नए वर्ष से पहले ही ठंड की छुट्टी (Winter Holiday) का एलान कर दिया गया हैं लेकिन इस बार दिल्ली शिक्षा निदेशीलय (Delhi Directorate of Education) ने शीतकालीन अवकाश की छुट्टीयो (Holiday) में कमी की हैं, इसलिए दिल्ली में इस बार 15 दिन की जगह सिर्फ 6 दिन दिल्ली के स्कुल बंद (School Holiday) रहेंगें, दिल्ली सरकार ने इसपर अपना रुख साफ कर दिया हैं.

दरअसल राज्य सरकार के आदेश अनुसार दिल्ली में ठंड की छुट्टी (Winter Holiday) 1 जनवरी 2024 से शुरु होंगी जो 6 जनवरी तक चलेगी. हालांकी इससे पहले साल 2023-24 के लिए सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी से शुरु होकर 15 जनवरी तक खत्म होने वाली थीं. वही अब इन्हें घटाकर मात्र 6 दिनों की छुट्टी का एलान कर दिया है. जो अब नए साल 1 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी 2024 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. फिर उसके बाद 7 जनवरी से दिल्ली के सारे स्कूल खोल दिया जाएंगे. आपको बता दे की शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के शिक्षकों समेत विद्यार्थियों के परिजन तक यह जानकारी प्रेषित करने को कहा है।

school (3)

जानें सर्कुलर (circular) में क्या लिखा हैं.

दरसअल इस साल शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश के लिए एक सर्कुलर जारी कर के यह जानकारी दे दी गई है की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक की होने वाली छुट्टी कम कर दिया गया हैं. अब यें छुट्टी मात्र 6 दिनें के लिए मिलने वाली हैं वहीं अब दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इस लिए शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक की छुट्टी दी गई थी.

school (2)

जाने दिसंबर में कितने दिनों के लिए बंद होंगे स्कूल

आपको बता दें की महर्षि वाल्मीकि जयंती 20 दिसंबर को मनाया जाएगा इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे वही क्रिसमस ईव और क्रिसमस को लेकर 24 और 25 दिसंबर बन्द रहेंगें, न्यू ईयर्स ईव को लेकर 31 को भी छुट्टी रहेगी, वही दिसंबर महीने में दूसरा और चौथा शनिवार को भी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाएगी.

winter vacation