School Holiday: आपको बता दें की नवंबर महीने में काफी सारी छुट्टी (Holiday) मिली थी, इस महीने में दिवाली (Diwali) से लेकर छठ (Chhath) पर्व (Festival) तक की काफी सारी छुट्टी मिली. त्योहारो की हुई छुट्टी में बच्चों ने खुब मस्ती की. अब दिसंबर में छुट्टीयों का सिलसिला शुरु होने जा रहा हैं. दरअसल ये सवाल हर किसी के दिल में आ रहा है, की इस महीने (Month) कितने दिनों की छुट्टी देखने को मिलेगी.
दिसंबर महीने में कोई खास स्कुल की छुट्टी नहीं है. लेकिन राज्य और स्कूलों के हिसाब से छुट्टीयों अन्तर देखने को मिल सकता हैं. हर किसी स्कूल के अपने अपने नियम होते है और वो अपने नियम के अनुसार छुट्टी घोषित करते हैं पर इसमें भी कुछ छुट्टीयां ऐसी होती है जो कॉमन होती है. जो राज्य और स्कूल के हिसाब से नहीं मिलती है.
यहां देखें कब-कब मिलेगी छुट्टी.
25 दिसंबर (December) को मिलेगी छुट्टी
दरअसल क्रिसमस पर स्कूल को कितने दिनो की छुट्टी देनी है ये स्कूल का निजी होता फैसला है. कुछ स्कूल क्रिसमस की छुट्टी लगातार 3 दिनो की देतें हैं. जैसे 23 दिसबंर से लेकर 25 दिसंबर तक आपको बता दे की कुछ ऐसे भी स्कूल होते है जो इसी समय से सर्दियों की छुट्टी भी जारी कर देते है. जबकी कुछ स्कूल एक या दो दिन की छुट्टी देते हैं. लेकिन इस साल क्रिसमस सोमवार के दिन परड़ रहा हैं, इसलिए जो भी स्कूल शनिवार को बन्द होते है उन सभी बच्चो की मौज ही मौज हैं. उनको तीन दिनों की लगातार छुट्टी मिलेगी.
इतने रविवार भी मिलेंगे
आपको बता दें की इन सबके अलावा भी इस महीने पांच रविवार पड़ने वाले हैं 3,10,17,24 और 31 दिसंबर को स्कूल बन्द रहेंगें, हालांकी 31 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है तो वीकेंड की शुरुआत शनिवार से ही शुरु हो जाएगा.