Class 1 Admission Age: आज के जमाने में बच्चों को प्री प्राइमरी (pre primary) तथा प्राइमरी स्कूलो (primary School) में एडमिशन (Admission) कराना एक काफी मुश्किल काम बन गया है। दरअसल बच्चों (children) के एडमिशन को लेकर अकसर नियम बनाए जा रहे है। अगर आप भी इस साल अपने बच्चे का एडमिशन करवाने का सोच रहे है. तो ये खबर जरुर पढ़े, दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) के अनुसार एजुकेशन सिस्टम (education system) में कई बदलाव किए गए है. जिसके बाद से शिक्षा मंत्रालय ने क्लास 1 में एडमिशन के बच्चों की उम्र को फिक्स कर दिया है। साथ ही राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों में इस नए यूनियन टेरिटरीज को लागु करने को बोल दिया है।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने अब कक्षा 1 में एडमिशन (Class) लेने के लिए बच्चों की उम्र 6+ (Admission) कर दी है। अगर आप भी इस साल अपने बच्चे का कक्षा 1 में एडमिशन कराने का सोच रहे है, तो इस बात का ध्यान जरुर रखे की आपके बच्चे की उम्र 6 साल हो या फिर उससे ज्यादा नही तो आपके बच्चें को एडमिशन मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। या फिर आपके बच्चे की उम्र जुन जुलाई तक 6 साल पुरे होने को है तब भी वो एडमिशन के लिए पात्र माना जाएगा, वहीं कई जगहों पर इसका फैसला स्कूल का प्रिसंपल भी ले सकता है।
क्लास 1 की उम्र सिमा बढ़ाई
भारतीय शिक्षा मंत्रालय ने 15 फरवरी 2024 को एक नोटीस जारी कर इसमें साफ लिखा है की अब नए सात्र 2024-25 में बहुत जल्द ही एडमिशन शुरु किया जा सकता है। हालांकी शिक्षा मंत्रालय ने क्क्षा 1 में दाखिला के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल तय की है। आपको बता दें कि इसकी जानकारी एजुकेशन मिनिस्ट्री ने अपने X हैंडल पर साझा की है। दरअसल ये फैसला NEP 2020 और (RTE Act 2009) के तहत लिया गया है।