Paytm के ऊपर RBI का बड़ा एक्शन, ट्रांजैक्शन सेवाए होगी बंद, आपका भी है खाता तो तुंरत करे चेक

Follow Us

Paytm News: आपको बता दें की पेटीएम कंपनी पिछले कुछ सालों से मुश्किलो का सामना कर रही है। इसी बिच आरबीआई ने एक बड़ी मुश्किल सामने खड़ी कर दि है। दरअसल RBI के अनुसार अब Paytm कोई नए ग्राहक को जोड़ नही सकता है। केन्द्रीय बैंक ने ये साफ कर दिया है की अब Paytm Payment Bank (PPBL) को डिपॉजिट एक्सेप्ट करने की अनुमाती देने से साफ इंकार कर दिया है। अगर आप भी Paytm का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है।

दरअसल आरबीआई के नए दिशा निर्देश के अनुसार अब पेटीएम से अब आप किसी प्रकार की कोई प्रीपेड बिल पेमेंट, वॉलेट या फास्टैग (FASTag) में स्वीकार (deposit) नही किया जाएगा। RBI ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक को वॉलेट (Paytm Wallet) या किसी और प्रकार की डिपॉजिट सहित अन्य प्रकार की क्रेडिट ट्रांजैक्शन्स की परमिशन की अनुमती देने से साफ इनकार कर दिया है।

RBI Reserve bank of india took big action against paytm will be affected from 29 feb 2024

जानें आपके Paytm बैलेंस का क्या होगा

आपको बात दें की अगर आपका पेटीएम में किसी प्रकार का बचा बैलेंस है तो अब आप उसका इस्तेमाल कर सकते है। उसके लिए किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगया है। दरअसल उसके बाद से आप इसका इस्तेमाल नही कर सकते है। आपको बता दें की पेटीएम के लगातार अनुपालन मानकों की अनदेखी के कारण ये करवाई की जा रही है। अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किसी प्रकार की कमिया सामने आई तो जिसकी वजह से आगे और कड़ी करवाई की जाएगी।

28 फरवरी से नही कर सकेंगे Paytm का इस्तेमाल

आरबीआई के अनुसार पेटीएम का पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहकों को नही जोड़ सकेंगे हालांकी ग्राहक 29 फरवरी तक पहले की तरह ही Paytm के अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे आपको बता दें की 29 फरवरी के बाद से आप इसका उपयोग नही कर सकते है।