अब अपने मन की तारीख पर भरिए क्रेडिट कार्ड का बिल, RBI के इस नए नियम से ग्राहकों की हुई मौज

Follow Us

Credit Card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आज हम आपके लिए एक बेहद जरुरी खबर लेकर आए दरअसल इस खबर के बाद से ही क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर रहे लोग काफी खुश नज़र आ रहे है. आपको बता दें कि ये बात काफी पुरीनी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना काफी जरुरी है. दरअसल कोई भी ऐसी बात हो जिसका सिधा संबंध आपकी जेब पर पड़ता है तो आपको बताना काफी जरुरी पड़ जाता है.

आपको बता दें कि RBI ने अपने क्रेडिट कार्ड के लिए एक नया नियम (Credit card billing cycle) लागु किया है. जिसकी वजह से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी. आरबीआई (Reserve Bank Of India) के इस नए नियम (Rule) के बाद से आपका औऱ हमारा दर्द और चिंता दोनों ही दूर हो जाएगी क्रेडिट कार्ड का बिल भरने (Bill Payment) की टेंशन से थोड़ी राहत मिलेगी. दरअसल RBI के द्वार जारी किए गए नए नियम के अनुसार आप ये खुद से तय कर सकते है की आप कब से बिलिंग साइकिल शुरु कर सकते है. जानें ऐसा कैसे होगा.

Bharat Fast

जानें बिलिंग साइकिलिंग (Billing cycle) के बारें में

बिलिंग साइकिलिंग का डेट मोटा मोटी तौर पर 45 से 50 दोनों का होता है जिसे 30 और 15 दिनों में बांटा गया है जिसमें आप 30 दिन तक खर्च करते हैं और फिर बचे 15 दिन बिल का भुगतान करते हैं उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपने एक मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच जितना खर्च किया उसका बिल 1 अप्रैल को जनरेट होगा और उसे जमा करने की तिथि 15 अप्रैल तक दी जाती है तो वहीं किसी-किसी संस्था में यह तारीख 16 से लेकर 18 तक भी दी जाती हैं. वहीं आपको बता दें कि बिलिंग साइकिलिंग का आपकी लिमिट से कोई लेना देना नहीं है.

यहां देखें क्या है नया नियम (Rule)

इस नए नियम के अनुसार अब आप अपना बिलिंग साइकिल खुद ही तय कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपका बिल भरने की अंतीम15 तारीख है तो आप उसे बढ़ा कर 10 से 25 तारीख कर सकते है और बिल का भुतान कर सकते है. दरअसल अब ऐसा करना काफी आसान हो गया है.