राशन कार्ड धारकों के लिए चेतावनी: इन नियमों का पालन न करने पर होगा ये नुकसान

Follow Us

Ration Card Big Update: पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (Ration Card) का कोटा फुल हो जाने के कारण लगभग 18 हजार परिवारों (Family’s) का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है दरअसल राशन कार्ड के सत्यापन में लगे कर्मचारी (Employee) अपात्र नहीं खोज पा रहे हैं। जिसे देखते हुए पूर्ति विभाग ने अब यूनिट (Unit) की सत्यापन करने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब कल्याण अन्य योजना के जरिए 5 लाख 40 हजार परिवारों के पास पात्र गृहस्थी तथा 65 हजार परिवारों के पास अत्यंत राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। जिस कारण इन परिवारों को हर बार 1789 कोटेदारों के माध्यम से इन्हें मुक्त में राशन मिलता है।

आपको बता दे कि इनमें से लगभग एक लाख परिवार ऐसे हैं जिनके पास बंगला, कोठी, गाड़ी के मालिक है। इन्हें किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है, फिर भी वह गरीब कल्याण योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं। और वह राशन भी ले रहे हैं इनकी पहचान के लिए पूर्ति विभाग में अब सत्यापन करने का आदेश दिया है जिसमें खानापूर्ति हो गई है।

Bharat Fast

जानें कितने परिवारों का नही बना राशन कार्ड (Ration Card)

दरअसल सत्यापन में लगे कर्मचारीयो ने अपात्र की रसूख के चलते पूर्ति विभाग को अपात्र होने का रिपोर्ट नहीं दिया जिसमें लगभग 18000 परिवार राशन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए इनके आवेदन पूर्ति विभाग ने डंप मे रखा हैं। बता दें की विभागीय अधिकारी कोटा फुल बताकर इन 18000 परिवारों का आवेदन वापस लौट रहे हैं

जानें कैसे मिलेगा राशन (Ration)

दरअसल अपात्र की पहचान न होने के कारण पूर्ति विभाग ने अब यूनिट सत्यापन करने की तैयारी कर ली है। जिसमें कोटेदार उन सभी सदस्यों के अंगूठे का निशान लगवाएगा जिनका नाम राशन कार्ड में दिया गया है दरअसल पहले माह में घर के पहले सदस्य राशन उठाएंगे तथा दूसरे माह में घर के दूसरे सदस्य राशन लेकर के जाएंगे इस तरह पूर्ति विभाग अब घर के सभी सदस्यों का अंगूठे का निशान लगवाएंगे अब आपको हर महीने नए सदस्य जाकर ही अपने अंगूठे का निशान लगाकर राशन उठा सकते हैं