कौन है फलों की रानी ( falon ki rani kaun hai )
इसका जवाब बहुत कम लोग जानते होंगे। अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए। फलों की रानी (falon ki rani kaun hai) मैंगोस्टीन है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। इसे देवताओं का खाना भी कहा जाता है और यह थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है। आपको बता दें कि मैंगोस्टीन क्लूसियासी परिवार से संबंधित एक फल है और इसके फल के लिए व्यापक रूप से खेती की जाती है, जिसे आमतौर पर इसके अद्वितीय मीठे-खट्टे स्वाद के कारण “फलों की रानी” कहा जाता है। और लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं।
फलों की रानी में क्या हैं फायदे ( falo ki rani kise kaha jata hai )
फलों की रानी इस फल में उच्च एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जिसकी वजह से ये कई सारी बड़ी से बड़ी बीमारियों को जड़ से ठीक करने में काम आते हैं। इस फल का उपयोग ट्यूमर, मधुमेह, जीवाणु संक्रमण, उच्च रक्तचाप और गठिया सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया गया है । और डॉक्टर भी इस फल को कई रोगों में खाने की सलाह देते हैं, ताकि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। इसके साथ ही ये वजन कम करने में भी काफी मदद करता है। तो वैसे व्यक्ति जो अपना वाहन कम करने की सोच रहे हैं, वो इसे खा कर आसानी से वजन कम कर सकते हैं।