UPI Alert: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic gadget) ने हमारे जीवन को कई मायनों में अधिक सुविधाजनक बना दिया है। जैसे कि अब हम ऑनलाइन (Online) खरीदारी कर सकते हैं, बिलों का भुगतान (Bill Payment) कर सकते हैं और अपॉइंटमेंट बुक (Appointment Book) कर सकते हैं, वो भी घर पर बैठे-बैठे ऐसे ही ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction) करने के लिए पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google pay) का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। और अगर आप भी गूगलपे और पेटीएम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो ये सूचना आपके लिए जरूरी है। गूगल पे और पेटीएम कंपनी की अभी तक चलती आ रही फ्री सर्विस को बंद करके उन सर्विस (Service) पर शुल्क लगाना शुरू कर दिया है।
अगर आप लोग भी अपना बीजली बिल, (Electricity Bill) टेलीविजन बिल Television Bill) या अन्य कोई बिल इन एप्लिकेशन (Application) के माध्यम से भुगतान करते हैं तो आपको इन दोनों एप्लिकेशन कंपनी के अपडेट (Update) के बारे में जान लेना चाहिए।
रिचार्ज करने पर लगेगा चार्ज
अधिकांश लोग रिचार्ज करने के लिए गूगलपे और पेटीएम का उपयोग करते हैं क्योंकि यें दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म रिचार्ज करने पर आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेते हैं, उनकी यह सेवा आपको निःशुल्क दी जाती है। वहीं अगर फोन-पे की बात करे तो वो बहुत पहले ही इस चीज की घोषणा कर दी थी कि अब वह मोबाइल रिचार्ज करने पर अतिरिक्त शुल्क लेगी। इसके बाद लोगों ने रिचार्ज के लिए फोनपे का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया था। और अब गूगलपे और पेटीएम ने भी फैसला किया है कि वे भी मोबाइल रिचार्ज पर अतिरिक्त पैसे लेंगे|
अतिरिक्त देने होंगे पैसे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी रिचार्ज पैक पर 1 रुपये से लेकर 6 रुपये तक का चार्ज लगा सकती है। जैसे कि अगर आपने मोबाइल रिचार्ज के लिए 578 का पैक चुना है तो उसमें 3 रुपये तक की सुविधा फीस लगेगी, जिसका टोटल होता है 581. यही नही अगर आप अपने वॉलेट में भी पैसे ऐड करते हैं तो उसकी भी सुविधा फीस देनी पड़ेगी।