Password in Hindi: हम लोग पूरे दिन में ना जानें कई तरह शब्दों (Word) का इस्तेमाल करते हैं. इसका हिंदी (Hindi) में क्या अर्थ होता है यह हमें पता भी नहीं होता है. उसे हिंदी में क्या कहते हैं हम नहीं जानते हैं, जैसे एक बहुत प्रचलित शब्द है. पासवर्ड दरअसल हम अपने फोन लैपटॉप हर ऐसी चीज में पासवर्ड का उपयोग करते हैं ताकि बिना हमारी मर्जी के हमारा फोन (Phone) और लैपटॉप (Laptop) को कोई इस्तेमाल ना कर सके. हम सभी जानते हैं कि पासवर्ड (Password) एक अंग्रेजी (English) शब्द है लेकिन क्या आप जानते हैं की पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं
जानें Password को हिन्दी में क्या कहते है.
आपको बता दें कि पासवर्ड एक अंग्रेजी शब्द है. जिससे हम हिंदी में ‘गुप्त शब्द’ या ‘कूटशब्द’ कहते हैं. बहुत से ऐसे लोग भी हैं कि इससे ‘सांकेतिक’ शब्द कहते हैं। दरअसल गुप्त शब्द और कूटशब्द उसे कहते हैं जिसके बारे में किसी और को पता ना हो सिर्फ आप ही जानते हो जिसे हम सभी आम भाषा में पासवर्ड कहते हैं।
देखें कब मनाया जाता है Password ‘डे’
दरअसल मई के पहले हफ्ते में पड़ने वाले गुरुवार को ‘पासवर्ड डे’ मनाया जाता है. आपको बता दें कि इसका ऐलान साल 2013 में किया गया था। इसके उद्देश्य यह बताया गया कि इससे यूजर्स को बेहतर और मजबूत पासवर्ड बनाने की प्रेरणा मिलेगी ताकि उनका फोन लैपटॉप पूरी तरह से सुरक्षित रहे और अपने पासवर्ड को अधिक से अधिक मजबूत बना सके.